Move to Jagran APP

2023 Kia Sonet, Seltos और Carens को किया गया अपडेट, कीमत भी बदली

Kia ने अपनी कारों के लाइनअप में BS6 Phase2 compliant के हिसाब से बदलाव कर दिया है। इसके पॉवरट्रेन में हुए बदलाव के साथ कीमतें भी बदल गई हैं साथ ही कंपनी ने अपनी कारों के इंजन को E20 ईंधन के अनुकूल बनाया है। (फाइल फोटो) ।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Tue, 21 Mar 2023 09:00 PM (IST)
Hero Image
Kia India refreshes its line-up with BS6 Phase2 compliant
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia ने अपनी दो SUV और एक MPV कार को नए BS6 फेज-2 नियमों के साथ पेश कर दिया है। इनके इंजन को E20 ईंधन के अनुकूल बनाया गया है। साथ ही कंपनी ने 2023 Kia Seltos,Sonet और Carens की कीमतों में भी बदलाव किया है। ये बदलाव नए पॉवरट्रेन के आने की वजह से हुए हैं। हम आपको इन तीनों कारों के नए इंजन और कीमतों बारे में बताने जा रहे हैं।

2023 Kia Seltos, Sonet और Carens का नया इंजन

कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी kia Sonet में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा है। साथ ही इसके 1.5 लीटर सीआरडीआई डब्ल्यूजीटी डीजल इंजन को 1.5 लीटर सीआरडीआई वीजीटी के साथ बदल दिया गया है। अब ये इंजन पिछले वाले की अपेक्षा 16 पीएस अधिक पॉवर देता है। वहीं करेंस और सेल्टॉस को नया 1.5 लीटर वाला इंजन दिया गया है।

ये शक्तिशाली इंजन 160 पीएस की अधिकतम पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करेगा। सेल्टोस और कैरेंस में आने वाला समान पावरट्रेन का पॉवर आउटपुट 1 पीएस से बढ़कर 116 पीएस हो गया है। आपको बता दें कि नए इंजन के साथ इन पूरी रेंज में आईएसजी (आइडल स्टॉप गो) फीचर को स्टैण्डर्ड रूप में दिया गया है।

ये हैं नई कीमतें

नए पॉवरट्रेन के साथ कंपनी ने इन तीनों कार की कीमत भी बदल दी हैं। अब 2023 Kia Sonet को 7.79 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर बेचा जाएगा, जो कि 14.89 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने kia Seltos की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये रखी है और ये 19.65 लाख रुपये तक जाती है। वहीं Kia Carens को 10.45 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत से लेकर 18.90 लाख रुपये तक रखा गया है।