600KM की रेंज और बेहतरीन फीचर्स के साथ Kia ने पेश की की नई EV3, जानें कब होगी लॉन्च
साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से Electric SUV के तौर पर नए वाहन को पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से EV3 के नाम से पेश की गई एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जा रहा है। इसमें कितनी क्षमता की बैटरी और मोटर को दिया जा रहा है। क्या भारत में भी इसे लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कोरियाई कार निर्माता Kia की ओर से ग्लोबल स्तर पर नई EV3 को पेश कर दिया गया है। एंट्री सेगमेंट की इलेक्ट्रिक एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। इसे फुल चार्ज में कितने किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। हम आपको इस खबर में जानकारी दे रहे हैं।
Kia ने पेश की EV3 SUV
किआ की ओर से एंट्री लेवल सेगमेंट में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी EV3 को पेश कर दिया है। पांच सीटों वाली इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को दो ट्रिम में लाया गया है। जिसमें स्टैंडर्ड और जीटी-लाइन शामिल हैं। इसके साथ ही इसे नौ रंगों के विकल्प में लाया गया है।
यह भी पढ़ें- Compact सेगमेंट की सभी SUV पर भारी पड़ती है Mahindra XUV 3XO, मिलते हैं ये पांच बेहतरीन फीचर्स
कैसा है डिजाइन
Kia EV3 का डिजाइन EV9 की तरह रखा गया है। इसमें कंपनी की ओर से ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल, एल शेप एलईडी डीआरएल, टाइगर नोज की तरह फ्रंट डिजााइन के साथ क्यूबिकल शेप की एलईडी हेडलाइट्स को दिया गया है। इसके लोअर बंपर में चौड़े एयर इनलेट्स को दिया गया है। इस तरह से इसका डिजाइन कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी EV9 की तरह दिखाई देता है।
कैसे हैं फीचर्स
किआ ईवी3 में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें बड़े बंपर के साथ ब्लैक क्लैडिंग, रूफ स्पॉयलर, शॉर्क फिन एंटीना, रिवर्स पार्किंग कैमरा, पार्किंग सेंसर, पैनोरमिक सनरूफ, थ्री स्पोक स्टेयरिंग व्हील, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, 360 डिग्री कैमरा, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइट्स, वायरलेस चार्जर, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, ड्राइव मोड्स, क्रूज कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, रीजनरेटिव तकनीक, वी2एल, ADAS, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स इसमें मिलते हैं। एसयूवी में अपने सेगमेंट का सबसे बड़ा बूट स्पेस मिलता है, इसमें 25 लीटर फ्रंट के साथ 460 लीटर की क्षमता का बूट स्पेस दिया गया है।