Kia Seltos की बुकिंग कल से होगी शुरू, दो ट्रिम वेरिएंट में होगी उपलब्ध
Kia Motors अपनी Seltos की बुकिंग कल यानी 16 जुलाई से शुरू करने जा रही है
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Mon, 15 Jul 2019 02:34 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दुनिया की आठवीं बड़ी कार निर्माता कंपनी Kia Motors अपनी Seltos की बुकिंग कल यानी 16 जुलाई से शुरू करने जा रही है। ग्राहक Seltos के लिए बुकिंग ऑनलाइन और 206 सेल्स प्वाइंट्स के जरिए करा सकते हैं। स्टाइलिश और आक्रामक लुक वाली Seltos अपने सेगमेंट में एक नया अध्याय शुरू करेगी क्योंकि कंपनी इसके डिजाइन को भविष्य का डिजाइन कह रही है।
Kia Motors India के वाइस प्रेसिडेंट एंड हैड - सेल्स एंड मार्केटिंग, मनोहर भट्ट ने कहा, "Kia Seltos को भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए ग्राउंड-अप से बनाया गया है और यह सेगमेंट को फिर से परिभाषित करने के लिए सुसज्जित है। मुझे अपनी टीम द्वारा Seltos के विकास में लगाए गए कठिन परिश्रम और समर्पण पर गर्व है और जिस तरह से कार निकलकर सामने आई है, उसका भुगतान साफ दिख रहा है। हमें विश्वास है कि ग्राहकों को 160 शहरों में मौजूद 265 टचप्वाइंट्स के हमारे नेटवर्क से समान रूप से प्रसन्नता होगी जो ब्रांड के आत्मविश्वास और मान्यता को स्थापित करेगा। अब भारत में Seltos को उतारने को लेकर इंतजार नहीं किया जा रहा।"
Kia Seltos दो ट्रिम्स - GT line और Tech line में उपलब्ध होगी। Seltos का इंजन BSVI मानकों से लैस होगा। पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें तीसरी जनरेशन वाला Smartstream इंजन दिया जाएगा जो 3 वेरिएंट्स - 1.5 पेट्रोल, 1.5 डीजल, फर्स्ट इन सेगमेंट 1.4 टर्बो पेट्रोल में उपलब्ध होगी। Seltos में तीन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प - 7DCT, IVT और 6 AT के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा।Seltos में 3 ड्राइविंग मोड - Sports, Normal और Eco दिया जाएगा, जो कि इंजन के रिस्पांस के लिए ही नहीं, बल्कि स्टीयरिंग व्हील फील और वजन में भी बदलाव कर देता है। इसके अलावा इस वाहन में 3 ट्रैक्शन मोड्स - Mud, Snow/Wet और Sand दिए गए हैं, जिससे हर तरह की सतहों पर बेहतर ग्रिप मिल सके।