Move to Jagran APP

Kia Seltos, Carens और Sonet का वेटिंग पीरियड घटा, हाल ही में अपडेट हुई हैं ये गाड़ियां

Kia Sonet और Carens जैसे अन्य मॉडलों पर वेटिंग पीरियड काफी कम हो गया है। हालिया जानकारी के मुताबिक इन तीनों मॉडलों को बुकिंग की तारीख से 12 सप्ताह या तीन महीने के भीतर ग्राहकों तक पहुंचाया जा सकता है। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 20 Apr 2023 07:04 PM (IST)
Hero Image
Kia Seltos Carens Sonet waiting period eases company promises
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप Kia की Seltos, Carens या Sonet खरीदने की सोच रहे हैं और इनके वेटिंग पीरियड को लेकर परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कोरियाई कार निर्माता कंपनी ने वादा किया है कि इन SUV कारों की डिलीवरी पहले की तुलना में तेज हो सकती है। हाल के दिनों में कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ-साथ सोनेट और कैरेंस जैसे अन्य मॉडलों पर वेटिंग पीरियड काफी कम हो गया है।

हालिया जानकारी के मुताबिक इन तीनों मॉडलों को बुकिंग की तारीख से 12 सप्ताह या तीन महीने के भीतर ग्राहकों तक पहुंचाया जा सकता है। हालांकि यह शहरों के आधार पर डीलर से डीलर तक भिन्न हो सकता है।

Waiting Period हुआ आधा

सेल्टोस और सॉनेट कार निर्माता के दो सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल हैं। वहीं Kia Carens देश में सबसे ज्यादा बिकनी वाली थ्री-रो कारों में से एक हो गई है। इन मॉडलों पर वेटिंग पीरियड पहले लगभग छह महीने तक था। अभी इसे घटाकर लगभग आधा कर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि मौजूदा समय में तीनों मॉडलों को बुकिंग की तारीख से 12 सप्ताह या तीन महीने के भीतर ग्राहकों तक पहुंचाया जा सकता है।

हाल ही में अपडेट हुई हैं गाड़ियां 

इस महीने से नए बीएस 6 फेज-2 उत्सर्जन नियमों के लागू होने के बाद Kia ने हाल ही में Seltos, Carens और Sonet के अपडेट किया है। सभी मॉडलों को अब आरडीई अनुरूप इंजनों के साथ पेश किया गया है। Kia ने हाल ही में Carens जैसे मॉडल के लिए नए इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प भी पेश किए हैं।

नवीनतम आरडीई अनुपालन के साथ, 2023 किआ सोनेट की कीमत अब 7.79 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि 2023 किआ सेल्टोस की कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू होती है। 2023 Kia Carens की कीमत 10.45 लाख रुपये रखी गई है। आपको बता दें कि ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं।