Move to Jagran APP

Kia Seltos की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी महंगी हुई यह SUV

भारतीय बाजार में लोकप्रिय Compact Suv Kia Seltos की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है यहां जानें कि नई कीमतें क्या हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Fri, 03 Jan 2020 04:08 PM (IST)
Hero Image
Kia Seltos की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी महंगी हुई यह SUV
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kia Seltos ने पिछले साल भारत में लॉन्च होकर Compact Suv सेग्मेंट में एक नई क्रांन्ति ला दी है। जहां पिछले साल ऑटोमोबाइल सेक्टर में सभी कंपनियां कम बिक्री से परेशान थी, वहीं Kia Motors ने अपनी पहली कार Kia Seltos से बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाए। अब कंपनी ने किया सेल्टोस की कीमत में इजाफा कर दिया है, जिसके बाद नई कीमत कुछ इस प्रकार हैं।

पावर और स्पेशफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Kia Seltos तीन इंजन के ऑप्शन में आती है। इस एसयूवी में पहला 1497cc का टर्बो पेट्रोल इंजन है जो कि 6300 Rpm पर 115 Ps की पावर और 4500 Rpm पर 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और आईवीटी के ऑप्शन में आता है। इस एसयूवी में दूसरा 1353cc पेट्रोल इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 140 Ps की पावर और 1500-3200 Rpm पर 242 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7डीसीटी के ऑप्शन में आता है साथ ही इसमें 2 व्हील ड्राइव है। इस एसयूवी में तीसरा 1493cc का डीजल इंजन है जो कि 4000 Rpm पर 115 Ps की पावर और 1500-2750 Rpm पर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में आता है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Kia Seltos के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में डिस्क ब्रेक और ड्रम का ऑप्शन दिया गया है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात की जाए तो के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ कपल्ड टोर्शियन बीम एक्सी (सीटीबीए) सस्पेंशन दिया गया है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Kia Seltos की लंबाई 4315 mm, चौड़ाई 1800 mm, ऊंचाई 1645 mm, व्हीलबेस 2610 mm, बूट स्पेस 433 लीटर, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर और फ्यूल टैंक 50 लीटर का दिया गया है।

कीमत

कीमत के मामले में Kia Seltos की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.69 लाख रुपये से 16.99 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने Seltos की कीमत में 35,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमत 9.89 लाख रुपये से 17.34 लाख रुपये तक हो गई है।

यह भी पढ़ें: ऑफ रोड SUV Force Gurkha इन फीचर्स से है लैस, जानें कितनी है पावरफुल

यह भी पढ़ें: Honda Activa 6G जल्द होगा भारत में लॉन्च, ऐसे होंगे फीचर्स