Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Kia Seltos के Diesel Variants को मिला Manual Transmission, यहां जानिए कीमत और खासियत

Kia India ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Seltos में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन पेश किया है। अब 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किए जाने वाले डीजल वेरिएंट HTE HTK HTK+ HTX और HTX+ हैं। नए गियरबॉक्स के साथ सेल्टोस का डीजल वेरिएंट अब तीन ट्रांसमिशन विकल्प प्रदान करता है जिसमें इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर भी शामिल है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Fri, 19 Jan 2024 01:30 PM (IST)
Hero Image
Kia Seltos के Diesel Variants को Manual Transmission मिला है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kia India ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Seltos में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन पेश किया है। पिछले साल लॉन्च हुई एसयूवी में 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ ये गियरबॉक्स विकल्प नहीं दिया गया था। Seltos में अब पांच नए ट्रिम हैं, जो मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प प्रदान करते हैं। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

Kia Seltos को मिला नया ट्रांसमिशन विकल्प  

अब 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किए जाने वाले डीजल वेरिएंट HTE, HTK, HTK+, HTX और HTX+ हैं। नए गियरबॉक्स के साथ सेल्टोस का डीजल वेरिएंट अब तीन ट्रांसमिशन विकल्प प्रदान करता है, जिसमें इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर भी शामिल है।

Kia ने Seltos के डीजल मैनुअल वेरिएंट को 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। पांच वेरिएंट में फैले इस इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन की कीमत 18.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स पेश करने का निर्णय हुंडई द्वारा कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सेल्टोस की कट्टर प्रतिद्वंद्वी क्रेटा फेसलिफ्ट एसयूवी लॉन्च करने के कुछ दिनों बाद आया है।

यह भी पढ़ें- Ather Energy ने शुरू किया ExpressCare Service Program, केवल 60 मिनट में होगी ई-स्कूटर की सर्विस

क्रेटा के डीजल वेरिएंट को तीन ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल, आईवीटी और एटी गियरबॉक्स शामिल है।

अब तक बिकी 65 हजार गाड़ियां 

पिछले साल जुलाई में लॉन्च की गई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट एसयूवी पहले ही पूरे भारत में 65,000 से अधिक यूनिट की बिक्री कर चुकी है। ये किआ की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, जो इसकी कुल बिक्री में आधे से अधिक का योगदान देती है। कोरियाई कार निर्माता को उम्मीद है कि मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प की शुरूआत से अधिक खरीदारों को अपने साथ जोड़ने का मौका मिलेगा।

किआ सेल्टोस अपने नए अवतार में इंजन विकल्प के रूप में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल पेश करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों के संदर्भ में यह टर्बो पेट्रोल इंजन के लिए 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के लिए सीवीटी यूनिट भी प्रदान करता है। पावर आउटपुट 113 बीएचपी से 158 बीएचपी तक है, जबकि टॉर्क आउटपुट 144 एनएम और 253 एनएम के बीच है।

यह भी पढ़ें- FASTag KYC को लेकर हो रही है कंफ्यूजन तो काम आएगा ये सॉल्यूशन, जानें कैसे कर सकते हैं चेक