Kia कर रही Seltos Facelift की तैयारी, टेस्टिंग के दौरान मिली जानकारी, मौजूदा वर्जन से होगी कितनी अलग, पढ़ें खबर
साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की योजना अपनी मिड साइज एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Kia Seltos Facelift 2024 को लाने की है। टेस्टिंग के दौरान इसे देखा गया है। एसयूवी के फेसलिफ्ट को लेकर क्या जानकारी मिली है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में काफी कम समय में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से जल्द ही मौजूदा एसयूवी के फेसलिफ्ट को लाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी के फेसिलफ्ट वर्जन को हाल में ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग यूनिट से क्या जानकारी मिल रही है। हम आपको इस खबर में बता रह हैं।
आएगी Seltos Facelift
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ की ओर से सेल्टॉस के फेसलिफ्ट वर्जन को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है इसे अगले साल तक भारत में पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- KIA New SUV: भारत में जल्द लॉन्च होगी KIA की नई SUV, डिजाइन, स्पेस और सेफ़्टी में स्थापित करेगी नए स्टैंडर्ड
क्या होगा बदलाव
जानकारी के मुताबिक एसयूवी के फ्रंट और रियर लुक में बदलाव किए जाएंगे और कंपनी की नई जेनरेशन ईवी से प्रेरित होकर इसे डिजाइन किया गया है। नई सेल्टॉस का रियर लुक कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी EV5 की तरह रखने की कोशिश की गई है। लेकिन इसके साइड प्रोफाइल को मौजूदा सेल्टॉस की तरह ही रखा गया है। एसयूवी के इंटीरियर में भी कई महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे। जिनमें इसकी सीट्स, डैशबोर्ड, इंटीरियर का रंग शामिल है।
मिल सकता है नया इंजन
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से Kia Seltos Facelift को नए इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें मौजूदा 1.5 लीटर इंजन की जगह 1.6 लीटर के साथ हाइब्रिड तकनीक को भी दिया जा सकता है। जिससे इसकी माइलेज में काफी बढ़ोतरी हो जाएगी।मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
किआ अपनी सेल्टॉस को अभी भी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर करती है। लेकिन फेसलिफ्ट में फीचर्स की संख्या को बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें नई एलईडी लाइ्टस, एलईडी डीआरएल, एंबिएंट लाइट्स, नए रंगों के विकल्प को भी दिया जा सकता है।