Move to Jagran APP

भारतीय बाजार में अप्रैल तक दस्तक दे सकती है kia seltos facelift , जानें इसके फीचर्स और इंजन

Kia Seltos facelift एसयूवी अमेरिका और दक्षिण कोरिया में पहले से ही ब्रिकी के लिए उपलब्ध है।इसका डिजाइन ग्लोबल-स्पेक मॉडल जैसा हो सकता हैइसके साथ ही इसमें कई तरह के बदलाव भी किए जा सकते हैं। चलिए आपको इससे जुड़ी जानकारी के बारें में बताते हैं। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 18 Jan 2023 05:42 PM (IST)
Hero Image
Kia Seltos facelift may come in Indian market by April, know its features and engine
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। किआ मोटर ने हाल के दिनो में ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी आने वाली ईवी9 कॉन्सेप्ट एसयूवी और न्यू-जनरेशन केए 4 (कार्निवल) का अनावरण किया है। किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट लॉन्च की भी उम्मीद की जा रही थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं है। एसयूवी अमेरिका और दक्षिण कोरिया में पहले से ही ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। भारत में इसे कंपनी शायद अप्रैल 2023 में लॉन्च कर सकती है। चलिए आपको इससे जुड़ी जानकारी देते हैं।  

Kia Seltos 2023 एक्सटीरियर

इसका डिजाइन ग्लोबल-स्पेक मॉडल जैसा हो सकता है, जिसमें एलईडी हेडलैम्प्स के साथ टाइगर नोज फ्रंट ग्रिल, सिग्नेचर लाइटिंग, डीआरएल के साथ इंटीग्रेटेड वर्टिकली शेप्ड फॉग लैंप्स और रिवाइज्ड फ्रंट बंपर भी दिया गया है।

Kia Seltos इंटीरियर

इंटीरियर के रूप में इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट के साथ स्वचालित एसी, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और भी बहुत कुछ दिया गया है। मौजूदा मॉडल की तरह इलेक्ट्रिक पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है।

Kia Seltos 2023 इंजन

इसमें नया 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 158 बीएचपी की अधिकतम पावर और 260 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियर बॉक्स के ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है।

Kia Seltos फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स के रूप में इस कार में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिशन-एवॉयडेंस सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन-एवॉयडेंस असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे शानदार फीचर मिल सकते हैं। कीमत के मामले में ये 10.69 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.39 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

ये भी पढ़ें-

इंतजार हुआ खत्म, छोटी कारों के शौकीन लोगों के लिए आने वाली है ये गाड़ियां

मात्र 2 लाख रुपये से कम में खरीदें मारुति की ये कारें, साथ में मिलते हैं ये फीचर्स