Creta और Harrier को पछाड़ ये कार बनी नंबर 1, जानें क्या है खास
Kia Seltos की अक्टूबर 2019 में 12800 से ज्यादा यूनिट्स की बिकने से यह पता चला है कि अच्छी कारों की मार्केट में डिमांड है।
By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Sun, 03 Nov 2019 03:09 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी बहुत तेजी के साथ ग्रो कर रहा है। हाल ही में लॉन्च हुई कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Seltos ने साबित कर दिखाया है कि सुस्ती के दौर में अच्छी कारें बिक सकती हैं। Seltos ने अक्टूबर, 2019 में 12,800 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर भारतीय बाजार में मौजूद अन्य एसयूवी Hyundai Creta और Tata Harrier को पीछे छोड़ दिया है।
Kia Seltosपावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Kia Seltos में स्मार्टस्ट्रीम 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है दूसरा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है और तीसरा 1.5 डीजल वीजीटी इंजन दिया गया है। गियरबॉक्स की बात करें तो सेल्टोस में 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 7 स्पीड डीसीटी ऑप्शन है। कीमत की बात करें तो Kia Seltos की एक्स शोरूम कीमत 9.69 रुपये से 15.99 रुपये तक है।
Tata Harrierपावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Tata Harrier में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर वाला मल्टीजेट डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3750 Rpm पर 140 Ps की पावर और 1750-2500 Rpm पर 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात करें तो Tata Harrier की एक्स शोरूम कीमत 12,99,755 रुपये से 16,75,755 रुपये तक है।
Hyundai Cretaपावर और स्पेशफिकेशन की बात करें Hyundai Creta में 1591cc का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल दिया है जो कि 6400 Rpm पर 123 Ps की पावर और 4850 Rpm पर 15.4 kgm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 1396 cc का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन है जो कि 4000 Rpm पर 90 Ps की पावर और 1500-2750 Rpm पर 22.4 kgm का टॉर्क जेनरेट करता है। तीसरा 1582cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 4 हजार Rpm पर 128 Ps की पावर और 1500-3000 Rpm पर 26.5 kgm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात करें तो Hyundai Creta की एक्स शोरूम कीमत 999,990 से 1,567,064 रुपये है।
यह भी पढ़ें: Helmet खरीदते वक्त इन 5 बातों पर जरूर दें ध्यानयह भी पढ़ें: सेकेंड हैंड कार खरीदते वक्त ये गलती पड़ सकती है भारी, जरूर रखें ध्यान