Move to Jagran APP

Images: Kia Seltos के इंटीरियर की तस्वीरें आई सामने, जानें क्या कुछ है खास

Kia Motors ने अपनी इस मिड-साइड एसयूवी Seltos के इंटीरियर की तस्वीरें पेश कर दी है। कंपनी इसे 22 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Thu, 18 Jul 2019 10:46 AM (IST)
Images: Kia Seltos के इंटीरियर की तस्वीरें आई सामने, जानें क्या कुछ है खास
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kia Seltos को 22 अगस्त 2019 को लॉन्च किया जाना है। हालांकि, कंपनी ने इसका पिछले महीने वर्ल्ड प्रीमियर किया था, जहां सिर्फ इस कार को बाहर से देखने का मौका मिला। लेकिन, अब Kia Motors ने अपनी इस मिड-साइड एसयूवी के इंटीरियर की तस्वीरें पेश कर दी है, जो कि दिखने में काफी प्रीमियम लग रही है। बता दें, Seltos की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और बुकिंग शुरू होने के पहले दिन ही Kia को इसकी 6,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। कंपनी की यह पहली BS6 इंजन वाली एसयूवी होगी और इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई MG Hector और Jeep Compass से होगा।

चलो अब देखते हैं अपकमिंग Seltos कॉम्पैक्ट एसयूवी के इंटीरयर में क्या खास है

ये तस्वीरें आप Kia Seltos के स्पोर्टियर GT लाइन वेरिएंट की देख रहे हैं, जिसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ सिल्वर हाईलाइट्स और डैशबोर्ड लेआउट पर ग्लोस-ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं। सेगमेंट में फिलहाल दूसरी किसी गाड़ी में स्पोर्टियर वेरिएंट नहीं दिया गया है।

Kia Seltos में 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट यूनिट दी गई है, जो Kia के UVO कनेक्ट के साथ कनेक्टेड कार फीचर्स के तौर पर आता है। इस स्क्रीन के साथ Seltos अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बड़ी यूनिट ऑफर कर रही है। इससे पहले MG Hector में इससे बड़ी यूनिट 10.4 इंच की दी गई है।

इसके अलावा Seltos के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 7-इंच मल्टी-फंक्शन डिस्प्ले दिया गया है जो एनालॉग रेव और स्पीडोमीटर के बीच है। Kia इसमें टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी पेश करती है।

Kia Seltos में 8-इंच का हेड्स-अप डिस्प्ले भी दिया जा रहा है, जो कि भारत में इस सेगमेंट की किसी कार में पहली बार होगा। यह नेविगेशन सिस्टम से ड्राइवर को बिना नीचे देखे करेंट स्पीड और डायरेक्शन की जानकारी देता है।

GT Line में प्रीमियम लैदर वाली अपहोलस्ट्री के जरिए रेड एक्सेंट्स दिए गए हैं। रियर सीट पर भी तीन लोगों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिया गया है, लेकिन बीच में बैठने वाले के लिए तीन प्वाइंट सीटबेल्ट की कमी दिख रही है। यहां दो प्वाइंट सीट बेल्ट ही दिया गया है।

Kia ने अपनी Seltos में अपमार्केट इंटीरियर दिया है। इसके कॉकपिट डिजाइन और इंटीरियर मैटेरियल्स काफी प्रीमियम नजर आता है। इसके अलावा GT लाइन वेरिएंट में रेड डिटेलिंग भी प्यारी दिख रही है।

Seltos में फीचर्स के तौर पर तरह तरह के ड्राइविंग मोड्स दिए जाएंगे जो कि थ्रोटल एडजस्ट और स्टीयरिंग रिस्पांस को बेहतर बनाएंगे। इसमें 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक वेरिएंट मिलता है।

दूसरा सेगमेंट में फर्स्ट Kia Seltos में 'स्मार्ट एयर प्योरिफायर' दिया गया है जो कि गंध को दूर रखता है। यह UVO कनेक्ट सिस्टम से लिंग होगा।

इसके अलावा Kia Seltos में 400W प्रीमियम Bose साउंड सिस्टम के साथ मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग के साथ म्यूजिक-सिंक फीचर भी दिया जाएगा। यह ड्राइवर डोर के ऑफ-व्हाइट इंटीरियर अपहोलस्ट्री के पास देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

भारी बारिश में आपकी कार हो सकती है खराब, ध्यान रखें ये जरूरी बातें

Kona को टक्कर देने के लिए MG eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी UK में हुई लॉन्च, भारत में आएगी