KIA Sonet Facelift SUV भारतीय बाजार में हुई पेश, बुकिंग के लिए देना होगा इतना अमाउंट
Kia Sonet Facelift SUV डीआरएल अब नीचे की ओर इसमें मिलता हैं इसका डिजाइन काफी दमदार है। इसमें नए बंपर के साथ दोबारा डिजाइन किया गया फ्रंट फेसिया भी है। किनारे पर इसकी प्रोफाइल काफी दमदार है। फिर से इसके डिजाइन किए गए डुअल टोन अलॉय व्हील मिलते हैं। इसे तीन इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इस कार में ADAS फीचर भी मिलेगा।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 14 Dec 2023 01:19 PM (IST)
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में किआ इंडिया ने अपनी नई कार सोनेट फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। नई सोनेट फेसलिफ्ट में कई कॉस्मेटिक अपग्रेड, दमदार फीचर्स मिल रहे हैं। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पर अपना एक टीजर जारी किया था। इस कार में ADAS फीचर भी मिलेगा। डिजाइन की बात करें तो नई सोनेट में सिग्नेचर टाइगर-नोज़ ग्रिल के साथ बूमरैंग-आकार के हेडलैंप क्लस्टर मिलता हैं।
एसयूवी एलईडी टेल लाइट्स से जुड़ी है
डीआरएल अब नीचे की ओर इसमें मिलता हैं इसका डिजाइन काफी दमदार है। इसमें नए बंपर के साथ दोबारा डिजाइन किया गया फ्रंट फेसिया भी है। किनारे पर इसकी प्रोफाइल काफी दमदार है। फिर से इसके डिजाइन किए गए डुअल टोन अलॉय व्हील मिलते हैं। पीछे की तरफ, ये एसयूवी एलईडी टेल लाइट्स से जुड़ी है जो सेल्टोस के समान दिखती है। रियर बम्पर को फिर से डिजाइन किया गया है और इसमें एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर भी है।
फीचर्स
इसमें 10 कलर ऑप्शन मिल सकता है। इसमें भी सेल्टोस की तरह एक नया प्यूटर ऑलिव एक्सटीरियर कलर थीम मिलने की उम्मीद है। फीचर्स के तौर पर इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हवादार सीटें, 360-डिग्री कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार तकनीक, ड्राइवर सीटों के लिए इलेक्ट्रिक कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड मिलेगा।सेफ्टी फीचर्स
नए सॉनेट में आगे की टक्कर की चेतावनी, लेन कीप असिस्ट और डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर का ध्यान चेतावनी, हाई-बीम असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट और लीडिंग व्हीकल लेन डिपार्चर अलर्ट जैसे एडीएएस फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, टीसीएस, एबीएस, ईबीडी, स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टीपीएमएस और बहुत कुछ मिलता है।