Kia SP2i कॉम्पैक्ट एसयूवी अगले महीने होगी पेश, जानें अनुमानित फीचर्स
Kia SP कॉन्सेप्ट को पहली बार 2018 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था और SP2i एसयूवी का इंटरनल कोडनेम है
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Wed, 22 May 2019 09:37 AM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia Motors अगले महीने अपनी SP2i कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेश करने जा रही है। कार निर्माता कंपनी ने पहले ही कहा था कि वह अपनी पहली कार भारत में इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च करेगी। Kia SP कॉन्सेप्ट को पहली बार 2018 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था और SP2i एसयूवी का इंटरनल कोडनेम है। असली नाम क्या होगा वह कंपनी जब इसे पेश करेगी तब बताएगी।
इतना ही नहीं, Kia Motors इस नामकरण के लिए पब्लिक वोटिंग भी करेंगे, जिसमें Trazor, Tusker या Trailster नाम दे सकते हैं। इसके अलावा हाल ही में कंपनी ने इस नई एसयूवी का स्कैच भी जारी किया है और यह काफी बोल्ड और अपराइट डिजाइन के साथ आती है जिसमें LED हेडलैंप्स, चौड़ी टाइगर-नोज ग्रिल और वर्टिकल फॉग लैंप्स शामिल हैं। इसके अलावा पीछे की तरफ SP2i के टेललैंप्स के साथ LEDs, बम्पर में फॉक्स डिफ्यूजर इंटीग्रेटेड और ट्विन एग्जॉस्ट दिया गया है।
फीचर्स की बात करें तो Kia SP2i में बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ हेड-अप डिस्प्ले (HUD) और एम्बिएंट लाइटिंग दी जा सकती हैं। नई Kia कॉन्सेप्ट एसयूवी को Hyundai Creta के तर्ज पर बनाया जाएगा लेकिन इसे प्रीमियम एंड कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में उतारा जाएगा और यह MG Hector, Jeep Compass, Nissan Kicks और Renault Captur जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी।
इंजन विकल्प की बात करें तो इसमें Hyundai परिवार वाला नया 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जाएगा, जो कि आप Verna फेसलिफ्ट में भी देख सकते हैं। इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल के साथ डुअल-क्लच ऑटोमैटिक का विकल्प दिया जा सकता है।