अक्टूबर में Kia करेगी बड़ी घोषणा, पेश कर सकती है नई इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9
Kia मोटर्स की ओर से जल्द ही बड़ी घोषणा करने की तैयारी की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से अक्टूबर 2024 को नई गाड़ी को भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। यह गाड़ी कौन सी हो सकती है और इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई बेहतरीन एसयूवी और एमपीवी को ऑफर करने वाली साउथ कोरियाई कंपनी Kia की ओर से जल्द ही बड़ा एलान किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनी की ओर से अक्टूबर महीने में नई गाड़ी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसे किस सेगमेंट में लाया जाएगा, किस तरह के फीचर्स को इसमें दिया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
आ सकती है नई गाड़ी
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी जा रही है कि अक्टूबर में एलान करते हुए किआ की ओर से EV9 को पेश किया जा सकता है। इस गाड़ी को कंपनी की ओर से जनवरी 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। जिसके बाद पिछले ही साल कुछ देशों में इसकी बिक्री भी की जा रही है। यह भी पढ़ें- Kia ने भारत में 10 लाख की बिक्री का आंकड़ा किया पार, Seltos की कुल बिक्री में 48% रही हिस्सेदारी
मिलेगी 541 KM रेंज
किआ की ओर से EV9 को कुछ बाजारों में ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से अमेरिका में इस कार को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर किया जाता है। सात सीटों के साथ आने वाली इस इलेक्ट्रिक एसयूवी रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव जैसे विकल्प दिए जाते हैं। इसके अलावा इसमें 76.1 kWh और 99.8 kWh की क्षमता वाली बैटरी दी जाती हैं। जिससे इसे 541 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। Kia EV9 में लगी बैटरी को 15 मिनट में 239 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है। इसमें हाइवे ड्राइविंग पायलट सिस्टम, Level-3 ADAS, 19,20, 21 इंच के टायर, वर्टिकल हैडलैंप, स्टार मैप एलईडी डीआरएल, पुश बटन स्टार्ट, स्मार्ट की, ऑटो रेन सेसिंग वाइपर्स, तीन जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट वेंटिलेटिड और हीटेड सीट्स, ड्यूल सनरूफ, एंबिएंट लाइट्स, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12 इंच हेड-अप डिस्प्ले, ओटीए अपडेट्स, 14 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, वायरलैस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
छह सेकेंड में 0-100 की रफ्तार
एसयूवी में रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव के साथ दो मोटर के विकल्प मिलते हैं। जिसमें से एक मोटर से 150 kW की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस मोटर से एसयूवी को 9.4 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की स्पीड से चलाया जा सकता है। वहीं दूसरी मोटर से इसे 8.2 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्पीड से चलाया जा सकता है। ऑल व्हील ड्राइव मॉडल में ड्यूल मोटर सेटअप भी मिलता है जिससे 283 किलोवाट की पावर और 600 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जिससे इसे छह सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की स्पीड से चलाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- MPV सेगमेंट में और ज्यादा बढ़ेगी चुनौती, मारुति, Toyota, Kia और Nissan कर रहीं लॉन्च की तैयारी