Move to Jagran APP

क्या आपकी गाड़ी भी है रिकॉल लिस्ट में शामिल? मैसेज मिस हो जाने पर ऐसे करें चेक

अगर आपकी गाड़ी रिकॉल के अंतर्गत आती है और आपने नोटिफिकेशन मिस कर दिया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं व्हील रिकॉल चेक करने के आसान स्टेप्स के बारे में

By Atul YadavEdited By: Updated: Sat, 19 Nov 2022 02:49 PM (IST)
Hero Image
व्हीकल रिकॉल नोटिफिकेशन अगर मिस कर दिए हैं तो फॉलो करें ये स्टेप्स (प्रतिकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। वाहन रिकॉल इन दिनों काफी आम हो गया है। यहां तक ​​कि भारत में भी मैन्युफैक्चरर्स मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स को ठीक करने के लिए अक्सर अपने वाहनों को रिकॉल करते हैं। हालांकि, इस तेजी से भागती जिंदगी में कई लोग इतने व्यस्त रहते हैं कि उन्हें पता ही नहीं होता है कि उनकी गाड़ी भी रिकॉल गाड़ियों की सूची में है। बाद में जब पता लगता है तब तक वाहन मालिक को समझ नहीं आता कि क्या करें, इसलिए इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं व्हीकल रिकॉल से जुड़े हुए कुछ जरूरी बातों के बारे में।

बहुत सारे निर्माता यह सुनिश्चित करते हैं कि आपको अपने मोबाइल फोन पर रिकॉल मैजेस पहुंच जाए। लेकिन अगर आप इसे मिस कर गए हैं तो परेशान न हों। एक तरीका है जिससे आप जांच सकते हैं कि आपका वाहन रिकॉल के लिस्ट में है या नहीं।

अपने गाड़ी की रिकॉल हिस्ट्री जानने के लिए फॉलो करें ये तीन स्टेप्स

1. अपना वाहन पहचान संख्या (वीआईएन) के माध्यम से आप अपने गाड़ी की डिटेल्स जान सकते हैं। VIN नंबर आपकी कार के विंडशील्ड के निचले बाएं भाग में, या अपने ड्राइवर साइड डोरजाम्ब के अंदर लेबल पर 17 शब्द का होता है। वहीं आपको अपना VIN अपने वाहन के पंजीकरण या अपने बीमा दस्तावेज़ों पर भी मिल सकता है।

2. उसके बाद NHTSA.gov/Recalls बेवसाइट पर जाएं और अपने VIN नंबर के माध्यम से अपने गाड़ी के बारे में सर्च करें। आपकी खोज आपको बताएगी कि क्या कोई ओपन सेफ्टी रिकॉल आपके वाहन को प्रभावित कर रहा है और क्या कदम उठाने चाहिए।

3. यदि आपके पास एक ओपेन रिकॉल मैजेस आया है, तो तुरंत अपने वाहन की स्थानीय डीलरशिप पर मुफ्त में मरम्मत करवा सकते हैं।

क्या रिकॉल की कोई एक्सपायरी डेट होती है।

सेफ्टी, कॉम्पलियांस और इमिशन रिकॉल की एक्सपायरी नहीं होती है। जब तक गाड़ी आपकी ठीक नहीं होती तब तक प्रभावित गाड़ियों को पात्र माना जाता है। इसके अलावा अन्य प्रकार के व्हीकल प्रोग्राम, कस्टमर सेटिस्फेक्शन प्रोग्राम आदि एक एक्सपायरी डेट्स के साथ आते हैं।

यह भी पढ़ें

क्यों खरीदी जाए चीनी कंपनी QJ Motor की बाइक्स? रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने वाली इन मोटरसाइकिलों में क्या है खास

खरीदना चाहते हैं TVS का नया स्कूटर? यहां चेक करें सभी मॉडल्स की कीमत