Honda Activa 6G Premium Edition के बारें में जानें ये 5 खास बातें
नए एक्टिवा 6g प्रीमियम एडिशन में डिजाइन को काफी बेहतर बनाया गया है। इसमें बॉडी वर्क काफी अच्छा किया गया है। एलईडी हैडलाइट के सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी इसमें मिलता है। आपको बता दें नई एक्टिवा 6g प्रीमियम में 109.51सीसी का इंजन दिया गया है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Fri, 19 Aug 2022 02:10 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में होंडा आज से ही नहीं लोगों के दिलों पर कई सालों से राज करते आ रही है। आपको बता दें इंडियन मार्केट में Honda Activa 6G Premium Edition ( एक्टिवा 6जी का प्रीमियम) वेरिएंट लॉन्च हो चुका है। अगर आप भी अपने लिए स्कूटर लेने की सोच रहे है, तो आज हम आपके लिए Honda Activa 6G Premium Edition के बारें में 5 खास बातें लेकर आए है, जिसे जानकर आप अपने लिए एक स्कूटर खरीद सकते है।
Honda Activa 6G Premium Edition: डिजाइन और कलर
नए एक्टिवा 6g प्रीमियम एडिशन में डिजाइन को काफी बेहतर बनाया गया है। इसमें बॉडी वर्क काफी अच्छा किया गया है। एलईडी हैडलाइट के सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी इसमें मिलता है। वहीं दूसरी ओर इसके स्टैंडर्ड एक्टिवा डिसेंट ब्लू, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, मैट मैग्नीफिसेंट कॉपर मैटेलिक, ब्लैक, पर्ल प्रीशियस व्हाइट और रेबेल रेड मैटेलिक कलर में आता है।
Honda Activa 6G Premium Edition: इंजन
आपको बता दें नई एक्टिवा 6g प्रीमियम में 109.51 सीसी का इंजन दिया गया है। जो सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 7.68 bhp और 8.79nm का पीक टार्क जेनरेट करता है।Honda Activa 6G Premium Edition: फीचर्स
होंडा कंपनी ने अपने इस स्कूटर के इंजन में स्टार्ट-स्टॉप स्विच, बाहरी फ्यूल फिलर कैप, साइलेंट स्टार्टर और बूट और फ्यूल कैप के लिए डुअल-फंक्शन स्विच जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए है।Honda Activa 6G Premium Edition: हार्डवेयर
Activa 6G (एक्टिवा 6g) प्रीमियम टेलिस्कोपिक फोर्क्स और सिंगल रियर शॉक पर चलता है। इसके ब्रेकिंग हार्डवेयर में 130 mm का फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक सेटअप शामिल है। जो 12-इंच के फ्रंट और 10-इंच के रियर व्हील पर लगाया जाता है।