Move to Jagran APP

Hero Vida Electric Scooter के बारें में जानें ये खास बातें, फीचर्स से लेकर इंजन तक दमदार

पहले चरण में हीरो मोटोकॉर्प इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुल तीन शहर- बेंगलुरु दिल्ली और जयपुर में पेश करेगी। अगर आप इस स्कूटर को लेना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग 10 अक्टूबर 2022 को खुलेगी और डिलीवरी दिसंबर 2022 के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 08 Oct 2022 06:19 PM (IST)
Hero Image
Hero Vida Electric Scooter के बारें में जानें ये खास बातें
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero Vida Electric Scooter: भारतीय बाजार में हीरो मोटोकॉर्प अपने नए ब्रांड विडा के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में कदम रख चुका है। वहीं नई विडा वी1 रेंज भारतीय बाजार में चेतक, टीवीएस आईक्यूब और ओला एस1 को टक्कर देगी। आज हम आपके लिए Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर  की पांच हाइलाइट्स को लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप इस स्कूटर को समझ सकते हैं।

Hero Vida V1 वेरिएंट और बैटरी रेंज

नया हीरो वीडा वी 1 दो वेरिएंट  प्लस और प्रो में उपलब्ध है। इसमें कई राइड़िग मोड इको, राइड, स्पोर्ट है। प्लस और प्रो वेरिएंट के लिए 0-40 किमी प्रति घंटे का समय लगता है वहीं क्रमशः 3.4 सेकंड और 3.2 सेकंड है। दोनों में ली- आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया हैा।  प्रो वेरिएंट 3.94 kWh बैटरी पैक के साथ आता है जबकि प्लस वर्जन में 3.44 kWh बैटरी पैक मिलता है। वहीं बड़े बैटरी पैक के साथ, प्रो  वेरिएंट को 165km की IDC प्रमाणित रेंज मिलती है। दूसरी ओर , प्लस वेरिएंट को 143 किमी की प्रमाणित सीमा मिलती है। फास्ट चार्जिगं स्पीड  1.2 किमी प्रति मिनट है।

Hero Vida V1 कलर ऑप्शन

नया हीरो विडा वी 1 प्लस तीन कलर ऑप्शन -मैट व्हाइट, मैट स्पोर्ट्स रेड और ग्लॉस ब्लैक के साथ आता है। वहीं दूसरी ओर  प्रो वेरिएट चार कलर ऑप्शन में मैट व्हाइट, मैट स्पोर्ट्स रेड, ग्लॉस ब्लैक और अतिरिक्त मैट एब्राक्स ऑरेंज कलर में आता है। स्टैइल के मामले में पोजीशन लैंप के साथ एप्रन-माउंटेड हेडलाइट, स्लीक एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, टिंटेड फ्लाईस्क्रीन, स्प्लिट-स्टाइल सीट डिज़ाइन और डुअल-टोन पेंट फिनिश इसमें मिलता है।

ये भी पढ़ें- 

अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली हैं ये एडवांस कारें, आधुनिक फीचर्स से होंगी लैस

इस दिवाली घर लाएं खुशियां, 10 लाख के अंदर आती हैं मारुति की ये 5 शानदार कारें

Hero Vida V1 फीचर्स

कंपनी ने इस स्कूटर में फीचर्स लिस्ट के तौर पर कीलेस कंट्रोल, फुल-एलईडी लाइटिंग, 7-इंच कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ, 4G, वाई-फाई, क्रूज़ कंट्रोल, लिम्प होम फीचर, एंटी-थेफ्ट अलार्म, जियोफेंसिंग, टू-वे थ्रॉटल  दिया है।

Hero Vida V1 कीमत

Vida V1 रेंज एक प्रीमियम प्राइस टैग पर आई है और प्लस वेरिएंट की कीमत 1.45 लाख रुपये है। प्रो वेरिएंट प्लस वेरिएंट पर 14,000 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 1.59 लाख रपये तक  है। पहले चरण में हीरो मोटोकॉर्प इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुल तीन शहर- बेंगलुरु, दिल्ली और जयपुर में पेश करेगी। अगर आप इस स्कूटर को लेना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग 10 अक्टूबर, 2022 को खुलेगी और डिलीवरी दिसंबर 2022 के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है।