Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Kawasaki W175 बाइक के लॉन्च से पहले ही जानें ये खास बातें, फीचर्स से लेकर इंजन की दमदार

इस बाइक में फीचर्स की बात करें तो इसमें सर्कुलर रेट्रो स्टाइल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है । इसके साथ ही आपको इसमें स्पीडोमीटर एक ओडोमीटर भी मिलता है। वहीं इसमें सिंगल-चैनल ABS भी है। अभी इस बाइक के कीमत की घोषणा नहीं हुई है ।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 05:12 PM (IST)
Hero Image
Kawasaki W175 बाइक के लॉन्च से पहले ही जानें ये खास बातें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में 25 सितंबर 2022 को कावासाकी अपनी दमदार बाइक लॉन्च करने वाली है। Kawasaki W175 के लॉन्च से पहले ही आज हम आपके लिए इस बाइक से जुड़ी कुछ खास बातों को लेकर आए है जिसे जानकर आप इस बाइक को बेहतर तरीके से समझ पाएगें।

Kawasaki W175 रेट्रो डिजाइन

Kawasaki W175 बिल्कुल नए डिजाइन के साथ आने वाली है, W800 और W800 कैफे सहित कावासाकी की W सीरीज के बाकी हिस्सों की तरह, W175 ने 1966 W1 से उसने डिजाइनिंग की प्रेरणा ली है। इसमें फ्यूल टैंक, साइड पैनल और रियर सेक्शन, यहां तक कि मटर-शूटर के शेप का एग्जॉस्ट भी है जो 60 के दशक का है। फोर्क गैटर, सिंगल-पीस सीट इसके रोल्ड पैटर्न के साथ और स्पोक व्हील चीजों के रेट्रो साइट को दर्शाता है। इसके साथ ही कंपनी आपको इसमें नए कलर ऑप्शन - एबोनी और एक डुअल-टोन स्पेशल एडिशन रेड भी देगी ।

अगस्त के महीने में रहा इन टॉप 5 स्कूटर कंपनियों का जलवा, यहा देखें किसने मारी बाजी

www.jagran.com/automobile/latest-news-these-top-5-scooter-companies-remained-in-the-month-of-august-23079084.html

भारतीय बाजार में तहलका मचाने आने वाली है महिंद्रा की ये धांसू SUVs, जानें कब होगी लॉन्च

www.jagran.com/automobile/latest-news-upcoming-mahindra-suvs-xuv40o-xuv300-facelift-bolero-neo-plus-23078984.html

Kawasaki W175 इंजन

इसमें रेट्रो स्टाइल के तहत 177cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया है जो भारत में फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ आएगा। इसकी तुलना में इंडोनेशिया-स्पेक मॉडल में कार्बोरेटर इंजन भी मिलता है। W175 7500rpm पर 12.8bhp और 6,000rpm पर 13.2Nm की पावर जनरेट करता है। इसे फाइव -स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसका वजन 135kg है।

Kawasaki W175 फीचर्स

इस बाइक में फीचर्स की बात करें तो इसमें सर्कुलर, रेट्रो स्टाइल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है । इसके साथ ही आपको इसमें स्पीडोमीटर, एक ओडोमीटर भी मिलता है। वहीं इसमें सिंगल-चैनल ABS भी है। अभी इस बाइक के कीमत की घोषणा नहीं हुई है । इसकी अनुमानित कीमत 1.5-1.7 लाख रुपये के बीच हो सकती है।