धड़ल्ले से बिक रही Hyundai Creta और Grand i10 Nios, जानिए कितना है वेटिंग पीरियड
अगर आप क्रेटा खरीदना चाहते हैं तो आपको 30 सप्ताह का इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं अगर आप ग्रैंड आई10 निओस को खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 18 सप्ताह तक का इंतजार करना पड़ सकता है। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 27 Feb 2023 08:30 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Creta SUV और Grand i10 Nios हैचबैक देश में ब्रांड के पहले और तीसरे सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल हैं। जनवरी 2023 में कंपनी ने क्रेटा के 15,037 यूनिट्स और ग्रांड विटारा की 8,760 यूनिट्स बिक्री की है। इन दोनों गाड़ियों की हाइ डिमांड के चलते इनके वेटिंग पीरियड भी अधिक है। अगर आप भी हुंडई की कार खरीदना चाहते हैं तो वेटिंग पीरियड जरूर जान लें।
Hyundai Creta और Grand i10 Nios वेटिंग पीरियड
अगर आप क्रेटा खरीदना चाहते हैं तो आपको 30 सप्ताह का इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं अगर आप ग्रैंड आई10 निओस को खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 18 सप्ताह तक का इंतजार करना पड़ सकता है।Hyundai Creta Waiting Period
वैरिएंट वेटिंग पीरियड
S+ SE, SX, SX (O) iVT Petrol 12 सप्ताह
EX, SX iVT Petrol 14 सप्ताहE Petrol 18 सप्ताहSX (O) iVT SE Petrol 20 सप्ताहSX Diesel 22 सप्ताह
S+ SE and SX (O) AT Petrol 26 सप्ताहS Petrol, E, EX, S, SX (O) AT SE Diesel-- 30 सप्ताह