Move to Jagran APP

KTM 200 Duke और 125 Duke के लिए चुकाने होंगे अधिक पैसे, जानें क्या होगी नई कीमत

KTM के 200 Duke और 125 Duke बाइक के लिए अब आपको अतिरिक्त पैसे देने होंगे। 200 ड्यूक के लिए अतिरिक्त 1472 रुपये वहीं 125 ड्यूक की कीमतों के लिए 1728 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। नई कीमतें 5 मई से प्रभाव में आ गई हैं।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Thu, 12 May 2022 08:12 AM (IST)
Hero Image
KTM 200 Duke और 125 Duke बाइक के बढ़े दाम
 नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दोपहिया वाहन निर्माता KTM अपनी दो लोकप्रिय बाइक्स 200 Duke और 125 Duke की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं। एक तरफ जहां 200 ड्यूक के लिए 1,472 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे, वहीं 125 ड्यूक की कीमतों को 1,728 रुपये से बढ़ा दिया गया है। हालांकि, इन बाइक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं और नई कीमतें 5 मई से प्रभाव में आ गई हैं।

4 स्ट्रॉक इंजन के साथ आती है 200 Duke

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो KTM 200 Duke में 199.5cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रॉक इंजन दिया गया है जो कि 6750 Rpm पर 25 Hp की पावर और 19.5 Nm का टॉर्क जेनरेटकरता है। वहीं गियरबॉक्स की बात करें तो यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Ktm 200 Duke के फ्रंट में 4-पिस्टन रेडिएल फिक्स्ड कैलिपर डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर डिस्क ब्रेक दिया गया है।

125 Duke में मिलता है शार्प हेडलैंप और बड़ा टैक

बाइक की स्टाइलिंग की बात करें तो कंपनी ने 125 ड्यूक डिजाइन को पूरी तरह से बदल दिया गया है और यह देखने में 200 ड्यूक की तरह लगती है। बाइक में आपको शार्प हेडलैंप के साथ फ्यूल टैंक और टेल सेक्शन में पहले की तुलना में एडगियर दिया गया है। कंपनी ने अपडेट किए गए KTM 125 ड्यूक को 124cc, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन से लैस किया गया है, जो 9,25rpm पर 14.5hp की पावर और 8,000rpm पर 12 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ आपको 6 स्पीड ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा।

ये हैं दोनों बाइक्स की नई कीमतें

बढ़ोतरी के बाद, KTM 200 ड्यूक की कीमत 1.88 लाख रुपये से बढ़कर 1.90 लाख रुपये हो गई हैं, जबकि 125 ड्यूक की कीमत 1.74 लाख रुपये से 1.75 लाख रुपये हो गई हैं।