Move to Jagran APP

KTM 200 Duke और 250 Duke को मिले नए कलर ऑप्शन, प्राइस के साथ जानिए पहले से कितनी बदल गईं ये बाइक्स

नई कलर स्कीम की शुरुआत पर बजाज ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष (प्रोबाइकिंग) श्री सुमीत नारंग ने कहा कि KTM DUKE इंजीनियरिंग के शिखर का प्रतिनिधित्व करता है जो अपनी श्रेणी से आगे है। 200 ड्यूक 200 सीसी सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिलों में से एक रही है। 2023 में इसे एक नए एलईडी हेडलैंप के साथ अपडेट किया गया था।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Tue, 21 May 2024 05:35 PM (IST)
Hero Image
KTM 200 Duke और 250 Duke को नए कलर ऑप्शन मिले हैं।
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। KTM India ने 200 Duke और 250 Duke के लिए नई कलर स्कीम लॉन्च की है। 200 Duke के लिए दो नए रंग- इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और डार्क गैल्वेनो, जबकि 250 Duke के लिए नई अटलांटिक ब्लू कलर स्कीम पेश की गई है।

KTM 200 Duke और 250 Duke की कीमत  

नई कलर स्कीम के अलावा, KTM ने मोटरसाइकिल में कोई बदलाव नहीं किया है। 250 Duke की एक्स-शोरूम कीमत 2.40 लाख रुपये है, जबकि 200 Duke की एक्स-शोरूम कीमत 1.97 लाख रुपये है।

नई कलर स्कीम की शुरुआत पर, बजाज ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष (प्रोबाइकिंग) श्री सुमीत नारंग ने कहा कि KTM DUKE इंजीनियरिंग के शिखर का प्रतिनिधित्व करता है, जो अपनी श्रेणी से आगे है। इसे राइडर की असली क्षमता को उजागर करने के लिए तैयार किया गया है। इसे रेडी टू रेस की भावना के साथ निर्मित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने कई विकल्प प्रदान करते हुए नए रंग जोड़े हैं।

यह भी पढ़ें- Tata Curvv में मिलेंगे Nexon और Harrier जैसे फीचर्स, लॉन्‍च से पहले सामने आई इंटीरियर और फीचर्स की जानकारी

इंजन और स्पेसिफिकेशन 

200 ड्यूक 200 सीसी सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिलों में से एक रही है। 2023 में इसे एक नए एलईडी हेडलैंप के साथ अपडेट किया गया था। इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया था,बस इसे बीएस6 स्टेज 2 स्टैंडर्ड के अनुरूप बनाया गया था।

ये इंजन 24.68 बीएचपी और 19.3 एनएम का पीक टॉर्क देता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स यूनिट दिया गया है। ड्यूक 250 में 249 सीसी, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसे ग्राउंड-अप से डेवलप किया गया है। यह 30.57 बीएचपी की शक्ति और 25 एनएम का टॉर्क आउटपुट देता है।

यह भी पढ़ें- Honda CB500 Hornet और CBR500R की इंडियन मार्केट में होगी एंट्री? कंपनी ने डिजाइन कराया पेटेंट