KTM 390 Adventure vs BMW G 310 GS: कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में कौन बेहतर? खरीदने से पहले जान लीजिए
भारत में बिक्री के लिए मौजूदा KTM 390 एडवेंचर 3.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है। उम्मीद है कि मोटरसाइकिल का अपडेटेड संस्करण 3.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं BMW G 310 GS एडवेंचर मोटरसाइकिल 313 सीसी सिंगल-सिलेंडर और वॉटर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होती है। ये एडवेंचर मोटरसाइकिल 3.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 07 Nov 2023 04:58 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाई-परफॉरमेंस बाइक निर्माता कंपनी KTM ने हाल ही में वैश्विक स्तर पर KTM 390 Adventure को नए अवतार में पेश किया है। अपडेटेड केटीएम 390 एडवेंचर मोटरसाइकिल को इस साल के अंत में या 2024 की शुरुआत में भारतीय बाजार के अंदर लॉन्च किया जाएगा।
बदलाव की बात करें, तो इसके फ्रंट को अपडेट किया गया है। इसके अलावा इसे आउटगोइंग मॉडल के रूप में सिल्हूट और डिजाइन के साथ मैकेनिकल मोर्चे पर भी समान विशिष्टताओं के साथ पेश किया गया है। अपडेटेड 390 एडवेंचर को दो नए रंग विकल्प मिले हैं, इसमें एडवेंचर व्हाइट और एडवेंचर ऑरेंज सामिल है। KTM 390 Adventure भारतीय बाजार में BMW G 310 GS को टक्कर देगी। आइए, इन दोनों के बारे में जान लेते हैं।
कीमत
भारत में बिक्री के लिए मौजूदा KTM 390 एडवेंचर 3.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है। उम्मीद है कि मोटरसाइकिल का अपडेटेड संस्करण 3.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया जाएगा। दूसरी ओर, BMW G 310 GS एडवेंचर मोटरसाइकिल 3.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है।यह भी पढ़ें- ओवर स्पीडिंग से सबसे ज्यादा हो रही मौतें, एक्सीडेंट से बचने के लिए हमेशा ध्यान रखें ये बातें