Move to Jagran APP

KTM Duke 125 और Duke 250 को कर रहे भारतीय ग्राहक पसंद, जानें कितनी है डिमांड

KTM Duke सीरीज की मार्च 2019 में 6173 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस दौरान KTM की बिक्री में 69.82 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Wed, 24 Apr 2019 09:06 AM (IST)
KTM Duke 125 और Duke 250 को कर रहे भारतीय ग्राहक पसंद, जानें कितनी है डिमांड
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। KTM भारतीय बाजार में अपने KTM Duke 125, KTM Duke 200, KTM Duke 250 और KTM Duke 390 की बिक्री करती है। पिछले साल ही KTM ने अपनी Duke 125 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। Duke 125 कंपनी की भारत में अब तक की सबसे सस्ती बाइक है। 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली Duke 125 को भारतीय ग्राहकों का बेहतर साथ मिल रहा है। हालांकि, जनवरी महीने में इसकी बिक्री में गिरावट देखी गई थी, लेकिन फरवरी और मार्च में इस बाइक ने दोबारा से वापसी की है। वहीं, KTM Duke 250 का मार्च 2018 के मुकाबले मार्च 2019 में शानदार परफॉर्मेंस रहा। इसकी साल-दर-साल बिक्री में 41 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, Duke 200 और Duke 390 की बिक्री में भारी गिरावट देखी गई है। KTM Duke सीरीज की बात करें, तो कंपनी ने मार्च 2018 में 3,635 बाइक्स की बिक्री की थी। वहीं, मार्च 2019 में कंपनी ने Duke सीरीज की 6,173 यूनिट्स की बिक्री की है। इस दौरान KTM की बिक्री में 69.82 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

KTM Duke 125

KTM Duke 125 ने अपना बेहतर परफॉर्मेंस जारी रखा है। Duke 125 की मार्च 2019 में 3069 बाइक्स की बिक्री हुई है। वहीं, फरवरी 2019 में 3014 बाइक्स की बिक्री थी। जबकि, जनवरी 2019 में इसके 1042 यूनिट्स बिके थे। KTM Duke 125 की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

KTM Duke 200

KTM Duke 200 की मार्च 2019 में 2,017 बाइक्स की बिक्री हुई है। वहीं, फरवरी 2019 में इसके 2,053 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जबकि, जनवरी 2019 में इसके 1,946 यूनिट्स बिके थे। मार्च 2018 के मुकाबले KTM Duke 200 की बिक्री में (-18.73) फीसद की गिरावट आई है। मार्च 2018 में KTM Duke 200 के 2,482 यूनिट्स बिके थे।

KTM Duke 250

मार्च 2018 के मुकाबले KTM Duke 250 की बिक्री में 41.19 फीसद की बढ़ोतरी आई है। मार्च 2019 में KTM Duke 200 की 617 बाइक्स की बिक्री हुई है। जबकि, मार्च 2018 में इसके 437 यूनिट्स बिके थे। फरवरी 2019 में Duke 200 के 343 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जबकि, जनवरी 2019 में इसके 308 यूनिट्स बिके थे।

KTM Duke 390

मार्च 2018 के मुकाबले KTM Duke 390 की बिक्री में (-34.36) फीसद की गिरावट आई है। मार्च 2019 में KTM Duke 390 की 470 बाइक्स की बिक्री हुई है। जबकि, मार्च 2018 में इसके 716 यूनिट्स बिके थे। फरवरी 2019 में Duke 390 के 289 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जबकि, जनवरी 2019 में इसके 279 यूनिट्स बिके थे।

Data – Auto Punditz 

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम