Move to Jagran APP

KTM की सबसे सस्ती बाइक Duke 125 की पहले महीने में हुई धमाकेदार बिक्री

KTM Duke 125 भारत में 26 नवंबर 2018 को लॉन्च हुई थी

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 07 Jan 2019 12:47 PM (IST)
KTM की सबसे सस्ती बाइक Duke 125 की पहले महीने में हुई धमाकेदार बिक्री
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। KTM Duke 125 भारत में 26 नवंबर 2018 को लॉन्च हुई थी। KTM की तरफ से बताया गया है कि Duke 125 की लॉन्च के एक महीने के अंदर इसकी 475 बाइक्स बिक चुकी हैं। यह KTM की पहली ऐसी बाइक है जो 125 सीसी के सेगमेंट में आती है। इसके अलावा यह कंपनी की अब तक की सबसे सस्ती बाइक है।

Duke 125 की एक्स शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपये है। 125 सीसी सेगमेंट में Duke 125 दूसरी निर्माता कंपनियों के मुकाबले सबसे महंगी बाइक है।

पहले उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी इस बाइक के यूरोपियन मॉडल को लॉन्च करेगी, लेकिन ऑस्ट्रेलियन निर्माताओं ने इस बाइक को पुरानी Duke 200 के मॉडल में लॉन्च किया।

KTM की Duke 125 और Duke 200 में कई समानताएं हैं। इनमें बॉडी पैनल्स, हेडलैंप्स, टेल लैंप्स, इंडीकेटर्स, इंस्ट्रूमेंटल कलस्टर और व्हील्स शामिल है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर कंपनी यूरोपियन मॉडल पर जाती तो इस बाइक की कीमत महंगी हो जाती, लेकिन कंपनी के थींक टैंक का मानना था कि इस बाइक की कीमत को कम रखा जाए।

KTM 125 Duke में 124.7 सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 9,250 rpm पर 14.3 bhp का मैक्सिमम पावर और 8,000 rpm पर 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसमें ABS का स्टैंडर्ड फिटमेंट मिलता है।

KTM 125 Duke में 43 मिलीमीटर का अप-साइड डाउन फोर्क्स सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, बैक में 10-अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो बाइक के फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स