Move to Jagran APP

KTM Duke 125, Duke 200 और Duke 250 में कौन है सबसे बेहतर

KTM की बाइक्स भारत में रफ्तार पसंद यूजर्स में एक लोकप्रिय बाइक है

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 01 Apr 2019 08:12 AM (IST)
KTM Duke 125, Duke 200 और Duke 250 में कौन है सबसे बेहतर
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। KTM की बाइक्स भारत में रफ्तार पसंद यूजर्स में एक लोकप्रिय बाइक है। आज हम आपको KTM Duke 125, Duke 200 और Duke 250 के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद और बटज के हिसाब से अपनी पसंदीदा बाइक को खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर इन बाइक्स पर,

परफॉर्मेंस

  • KTM 125 Duke में 124.7 सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 9,250 rpm पर 14.3 bhp का मैक्सिमम पावर और 8,000 rpm पर 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसमें ABS का स्टैंडर्ड फिटमेंट मिलता है।
  • KTM 200 Duke ABS में पावर के लिए मौजूदा 200 Duke का 199.5सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 10,000 rpm पर 24.6 bhp की मैक्सिमम पावर और 8000 rpm पर 19.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।
  • KTM Duke 250 में 249cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर DOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और यह 9000 rpm पर 30 bhp की पावर और 7500 rpm पर 24 Nm का टॉर्क देता है।

फीचर्स

  • KTM 125 Duke में 43 मिलीमीटर का अप-साइड डाउन फोर्क्स सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, बैक में 10-अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो बाइक के फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है।
  • KTM 200 Duke ABS में 43 मिलीमीटर का अप-साइड डाउन फोर्क्स सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, बैक में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
  • KTM Duke 250 में 43 मिलीमीटर WP अपसाइड-डाउन फॉर्क्स और एक एडजस्टेबल WP रियर मोनोशॉक दिया गया है। बाइक के फ्रंट में 300 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक और रियर में 230 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक दी गई है, जो कि अब ABS फीचर से लैस है।

कीमत

  • KTM Duke 125 की एक्स शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपये है। 125 सीसी सेगमेंट में Duke 125 दूसरी निर्माता कंपनियों के मुकाबले सबसे महंगी बाइक है।
  • KTM 200 Duke ABS की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.6 लाख रुपये है।
  • KTM Duke 250 ABS की एक्स शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपये है। यह नॉन-ABS वेरिएंट (1.80 लाख रुपये) से 13,400 रुपये महंगी है।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम