KTM Duke 390 की बिक्री में आई गिरावट, Royal Enfield और Honda इसलिए हैं जिम्मेदार
KTM Duke 390 जनवरी 2019 में 1401 बाइक बिकी हैं
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Tue, 26 Feb 2019 09:35 AM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। KTM Duke 390 की सेल्स रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट में कंपनी की तरफ से बताया गया है कि जनवरी 2019 में KTM Duke 390 की 1401 बाइक बिकी हैं। जनवरी 2018 से तुलना की जाए तो इस बाइक की बिक्री में 73 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है।
साल 2018 की पहली छमाही Duke 390 की बिक्री के लिए अच्छी रही है। हालांकि, दूसरी छमाही में इसकी बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा TVS Apache RR 390 की सेल्स में गिरावट दर्ज की गई है। माना जा रहा है कि Duke 390 की बिक्री में आई गिरावट का एक बड़ा कारण Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 बाइक्स हैं। ट्विम-सिलिंडर 600 सीसी बाइक सेगमेंट में यह सबसे किफायती बाइक है। Royal Enfield 650 की जनवरी महीने में 1000 से भी ज्यादा बाइक्स बिकी हैं।
ऐसे में Honda CB300R की एंट्री इन बाइक्स की बिक्री पर और भी असर डाल सकती है। Honda CB300R की कीमत 2.41 लाख रुपये है। जापान की दिग्गज निर्माता की नई बाइक की अब तक 400 बुकिंग हो चुकी है।KTM 390 Duke: परफॉर्मेंस
KTM 390 Duke का इंजन 9500 आरपीएम पर 43 हार्सपावर की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 27.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Honda CB300R, 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। KTM 390 Duke के फ्रंट में 320 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है।
Honda CB300R: परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस की बात करें तो Honda CB300R में पावर के लिए 286सीसी का 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, SI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 22.4 KW की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 27.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Royal Enfield Intercepter 650: परफॉर्मेंस
इसमें पावर के लिए 648सीसी, एयर-कूल्ड, SOHC, फ्यूल-इंजेक्टेड पैरेलेल-ट्विन मोटर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7250 आरपीएम पर 47bhp की मैक्सिमम पावर और 5250 आरपीएम पर 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-असिस्ट क्लच से लैस है।
यह भी पढें:इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल
नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारीYamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम