Move to Jagran APP

KTM की बाइक्स खरीदना हुआ महंगा, जानें किस मॉडल पर बढ़े कितने दाम

KTM ने अपनी KTM 250 Duke KTM RC 390 और KTM 390 Duke समेत पूरी लाइन-अप की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Wed, 17 Apr 2019 08:48 AM (IST)
Hero Image
KTM की बाइक्स खरीदना हुआ महंगा, जानें किस मॉडल पर बढ़े कितने दाम
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। KTM ने अपनी मोटरसाइकिल्स रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। हमने आपको पहले ही बताया था कि कंपनी इस महीने अपनी बाइक्स की कीमतों में इजाफा करेगी। KTM ने अपनी सबसे सस्ती बाइक 125 Duke की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। कंपनी की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट को देखने के बाद यह साफ पता चल रहा है कि KTM ने अपनी पूरी लाइन-अप की कीमतों में बदलाव किया है। कंपनी की इस लाइन-अप में KTM 250 Duke, KTM RC 390 और KTM 390 Duke शामिल हैं। नई कीमतों के बाद अब KTM बाइक्स 2,000 रुपये से लेकर 9,000 रुपये तक महंगी हो गई हैं।

KTM के कुछ मॉडल्स पर 2000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, RC 390 पर 9,000 रुपये तक बढ़ाए गए हैं। कंपनी की सबसे महंगी बाइक KTM 390 Duke की कीमतों में 4,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

इन वजहों से महंगी हुई KTM की बाइक्स

KTM की बढ़ी कीमतों के पीछे कई कारण शामिल हैं। इनमें कच्चे माल का महंगा होना एक बड़ा कारण है। वहीं, विदेशी मुद्रा में बदलाव के चलते भी बाइक की कीमतें महंगी हुई हैं। हाल ही में इन्हीं कारणों के चलते Kawasaki ने अपनी पूरी लाइन-अप की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

125 Duke ABS

125 Duke ABS की पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपये थी, जो अब बढ़कर 1.25 लाख रुपये हो गई है।

200 Duke ABS

200 Duke ABS की नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.62 लाख रुपये हो गई है। पहले इस बाइक की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.60 लाख रुपये थी।

RC 200 ABS

RC 200 ABS की पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.88 लाख रुपये थी, जो अब बढ़कर 1.90 लाख रुपये हो गई है।

250 Duke ABS

250 Duke ABS की नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.97 लाख रुपये है। इसकी पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.93 लाख रुपये थी।

RC 390 ABS

RC 390 ABS की पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.35 लाख रुपये थी। अब कंपनी ने इसकी कीमत को बढ़ाकर 2.44 लाख रुपये कर दिया है।

390 Duke ABS

390 Duke ABS की नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.48 लाख रुपये है। इसकी पुरानी कीमत 2.44 लाख रुपये थी।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम