KTM ने दिखाई नई मोटरसाइकिल की झलक, लांचिंग पर जानें क्या है रिपोर्ट
स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी केटीएम ने हाल ही में अपनी नई बाइक के टीज़र को सोशल मीडिया पर दिखाया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रिया बाइक मेकर ने ये भी संकेत दिये हैं कि वो अपनी इस मोटरसाइकिल को 26 जनवरी रिवील करेंगे।
By Rishabh ParmarEdited By: Updated: Mon, 18 Jan 2021 05:50 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। ऑस्ट्रियाई की बाइक निर्माता केटीएम साल 2021 में बहुत सी नई बाइक्स को लांच कर सकती है। इस बात के संकेत कंपनी पहले भी दे चुकी है। जिसकी शुरुआत साल के पहले महीने जनवरी से होने जा रही है। हाल ही में केटीएम ने अपनी लाइन-अप की एक नई बाइक के टीज़र को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है। इस टीज़र के साथ कंपनी ने ये भी इशारा किया है कि इस स्पोर्ट्स बाइक से 26 जनवरी 2021 को पर्दा उठ सकता है। हालांकि इसकी लांचिंग को लेकर फिलहाल अनिश्चितता बनी हुई है।
रिपोर्ट्स पर विश्वास करें तो सोशल मीडिया पर दिखने वाली कंपनी की ये नई बाइक केटीएम 1290 सुपर एडवेंचर का 2021 मॉडल हो सकता है। ऐसा इसलिए भी संभव है, क्योंकि कई बार कंपनी की इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। 1290 सुपर एडवेंचर बाइक में आकर्षण का केंद्र इसका रडार क्रूज कंट्रोल सिस्टम हो सकता है। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से सुपर एडवेंचर के स्पाय शॉट्स इंटरनेट पर काफी देखे जा रहे हैं। जिस वजह से प्रतीत होता है कि कंपनी इसी बाइक को मार्केट में उतारने जा रही है।
गौरतलब है कि हाल ही में केटीएम ने अपनी नई बाइक्स में रडार क्रूज कंट्रोल सिस्टम का इस्तेमाल करने की बात कही थी। खास बात यह है कि फिलहाल ये फीचर सिर्फ 2021 BMW R1250 RT और डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 जैसी प्रीमियम बाइक्स में ही देखने को मिलता है। हालांकि केटीएम ने दो साल पहले भी इस बात को जाहिर किया था कि वो एक नई तकनीक पर काम कर रहे हैं और आगमाी वक्त में उनकी बाइक्स इस तकनीक से लैस होंगी।
बता दें बीते साल दिसंबर में केटीएम ने भारत में अपनी एंट्री लेवल मोटरसाइकिल 125 Duke को नए अवतार में लॉन्च किया था, बेहद ही आकर्षक डिजाइन और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की कीमत 1.50 लाख रुपये तय की गई है। पिछले मॉडल से अपडेट किए गए KTM 125 ड्यूक को 124cc, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन से लैस किया गया है, जो 9,250 आरपीएम पर 14.5 hp की पावर और 8,000 आरपीएम पर 12 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ आपको 6 स्पीड ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।