Move to Jagran APP

Lamborghini अब छोटे शहर और कस्बों तक बढ़ाएगी अपना दायरा, क्या है कंपनी का डेवलपमेंट प्लान

भारतीय बाजार में Lamborghini की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ रही है। इसको देखते हुए कंपनी अब कारों का विस्तार सिर्फ बड़े शहर ही नहीं छोटी जगहों तक भी करने की योजना बना रही है। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 12 Mar 2023 03:35 PM (IST)
Hero Image
Lamborghini अब छोटे शहर और कस्बों तक बढ़ाएगी अपना दायरा
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Lamborghini एक ऐसी कार है, जिसे एक बार खरीदने का सपना हर कोई देखता है। खासतौर से युवाओं की तो ये फेवरेट कार की लिस्ट में शामिल रहती है। आप इसकी कारों को बड़े शहरों में देखते होंगे। छोटी जगहों पर ये कार दिखाई नहीं देती। पहले  कंपनी का फोकस बड़े शहरों पर अधिक था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

टियर-2 शहरों तक विस्तार की तैयारी

इटालियन वाहन निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी अब छोटे केंद्रों में भी ग्राहकों तक पहुचेगी और अपने बाजार को तेजी और आगे बढ़ाएगी। सुपर स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी का मानना है कि भारत की अर्थव्यवस्था काफी तेजी से बढ़ रही है और अमीर लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। 

लेम्बोर्गिनी इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल का कहना है कि कुछ साल पहले मांग काफी हद तक बड़े शहरों और महानगरों में केंद्रित थी, लेकिन अब यह छोटे शहरों तक फैल गई है और कारों की डिमांड में भी बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि हमने एक कार्यक्रम शुरू किया है, जिसमें 100 शहरों में संभावित ग्राहकों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि टियर II शहर अब 25 प्रतिशत से अधिक व्यापार में योगदान करते हैं। इसके कारण अब शहर-शहर में हमारा विस्तार करना जरूरी हो गया है।

2007 में शुरू हुआ परिचालन

लेम्बोर्गिनी ने 2007 में भारत में अपना व्यापार शुरू किया था। पिछले साल वाहन निर्माता कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी 92 यूनिट्स की सेल की। कंपनी ने 2021 में कुल 69 यूनिट्स की सेल की थी, जिसके बाद पहले से अब में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी देश में अपने तीन मॉडल- प्रीमियम एसयूवी उरुस और दो सुपर स्पोर्ट्स कार हुराकैन टेक्निका और एवेंटाडोर की सेल कर रही ह,  जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये से शुरू होती है। शरद अग्रवाल   ने कहा कि कंपनी के पास अब अमृतसर, शिलांग, लखनऊ, उडुपी और अजमेर जैसी जगहों पर ग्राहक हैं और मांग काफी तेजी से बढ़ रही है।

लग्जरी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लग्जरी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल उरुस देश में सबसे आगे है, जिसकी कुल बिक्री में 60 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं उरुस के 80 प्रतिशत से अधिक खरीदार पहली बार इस गाड़ी के मालिक बने हैं। उरुस के 10 फीसदी खरीदार भी आगे बढ़े और लेम्बोर्गिनी स्पोर्ट्स कार खरीदी है।