60 साल से इस इंजन के दम पर राज कर रही थी Lamborghini, अब कहा फाइनल गुडबाय
Lamborghini Iconic V12 Engine सुपर कार के अंदर इस्तेमाल होने वाली यह इंजन इतनी पावरफुल है कि अपने जमाने में तो बेस्ट टेक्नोलॉजी थी ही इस दौर में भी इस इंजन का कोई भी तोड़ नहीं था। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 07 Feb 2023 12:19 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Lamborghini ने आखिरकार अपने उस इंजन की विदाई कर दी है, जिसके दम पर कंपनी की सुपर कार हाथों- हाथ बिक जाते थे। 60 साल पहले Lamborghini ने अपनी पहली v12 इंजन से लैस कॉन्सेप्ट सुपर कार को पेश किया था, जिसका नाम 350 GTV था। हालांकि, इस कार को कभी प्रोडक्शन में लाया ही नहीं गया, लेकिन इसमें लगा दो v12 इंजन था। उसको दूसरी गाड़ियों में इस्तेमाल किया जाने लगा।
सुपर कार के अंदर इस्तेमाल होने वाली यह इंजन इतनी पावरफुल है कि अपने जमाने में तो बेस्ट टेक्नोलॉजी थी ही इस दौर में भी इस इंजन का कोई भी तोड़ नहीं था। हालांकि पूरे विश्व में प्रदूषण से निपटने के लिए वहां कि सरकारें नए-नए नियम बनाती हैं। यही वजह है कि नए नए एमिशन नॉर्म्स के चलते अब इस इंजन को और इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
पिछले साल भारत में लॉन्च हुई V12 इंजन से लैस ये कार
Lamborghini ने अपने नए Aventador LP780-4 Ultimae Coupe कार को पिछले साल भारत में पेश कर दिया था। इसमें कंपनी का प्रसिद्ध V12 इंजन भी दिया गया है। खास बात यह थी कि Aventador Ultimae रेंज को महज 600 यूनिट्स के साथ पूरी दुनिया भर में लॉन्च किया गया है, जिसमें से 350 यूनिट्स कूपे मॉडल हैं और 250 यूनिट्स रोडस्टर मॉडल्स के हैं। वहीं, भारत में रोडस्टर मॉडल को पहले ही पेश किया जा चुका है।