भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सस्ती Bikes, महज 33 हजार से शुरू है कीमत
सस्ती मोटरसाइकिल खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो हम बाजार में मौजूद 5 सबसे सस्ती Bikes की जानकारी दे रहे हैं।
By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Tue, 24 Sep 2019 01:03 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां अपने व्हीकल्स पेश करती रहती हैं। ऐसे में भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल की रेंज उपलब्ध है। अक्सर मध्यमवर्गीय परिवारों को अधिक माइलेज देने के साथ किफायती दामों में आने वाली बाइक्स की तलाश रहती है। अगर आप भी सस्ती मोटरसाइकिल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सस्ती पांच नई मोटरसाइकिलों के बारे में बता रहे हैं। कॉलेज जाने वाले युवा हों या फिर दफ्तर जाने वाले व्यक्ति, ये पांच बाइक्स सभी के लिए अलग-अलग तरीके से फिट हैं। यहां आप इन पांचों बाइक्स के स्पेशिफिकेशन, इंजन, पावर, डाइमेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन आदि के बीच तुलना करके देख सकते हैं कि कौन सी बाइक आपके बजट में आने के साथ-साथ स्टाइल में भी फिट बैठती है। इन 5 सस्ती बाइक्स में सबसे सस्ती बाइक की शुरुआती कीमत महज 33402 रुपये है।
1. Bajaj CT100 KS
इस लिस्ट में शामिल पहली सबसे सस्ती बाइक Bajaj CT100 KS है, जिसके फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं...
इंजन और पावरइंजन और पावर की बात की जाए तो Bajaj CT100 KS में 102 cc का 4 स्ट्रॉक सिंगल सिलेंडर नेचुरल एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 7500 Rpm पर 5.6KW की पावर और 5500 Rpm पर 8.24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
डाइमेंशनडाइमेंशन की बात की जाए तो Bajaj CT100 KS की लंबाई 1945 mm, चौड़ाई 752mm, ऊंचाई 1072 mm, व्हीबबेस 1235mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm, कुल वजन 111.5 किलो और 10 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशनब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Bajaj CT100 KS के फ्रंट में 110mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात की जाए तो इस बाइक में फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक, 125mm ट्रैवल और एनएनएस सस्पेंशन, 100mm ट्रैवल व्हील ट्रैवल दिए गए हैं।
कीमतकीमत की बात की जाए तो Bajaj CT100 KS की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 33402 रुपये है।2. Hero HF Deluxe IBS i3Sइस लिस्ट में शामिल दूसरी सबसे सस्ती बाइक Hero HF Deluxe IBS i3S है, जिसके फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं...
इंजन और पावरइंजन और पावर की बात की जाए तो Hero HF Deluxe IBS i3S में 97.2 cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है, जो कि 8000 Rpm पर 6.15 kW की पावर और 5000 Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।डाइमेंशनडाइमेंशन के मामले में Hero HF Deluxe IBS i3S की लंबाई 1965 mm, चौड़ाई 720mm, ऊंचाई 1045 mm, व्हीबलेस 1235mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm, कुल वजन 130 किलो और 9.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशनब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Hero HF Deluxe IBS i3S में फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात की जाए तो इस बाइक में फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर और रियर में 2 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर के साथ स्विंग आर्म सस्पेंशन दिए गए हैं।कीमत
कीमत की बात की जाए तो Hero HF Deluxe IBS i3S की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 38,900 रुपये है।3. TVS Sportइस लिस्ट में शामिल तीसरी सबसे सस्ती बाइक TVS Sport है, जिसके फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं...इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो TVS Sport में 99.7 cc का 4 स्ट्रॉक Duralife इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 5.5KW की पावर और 7500 Rpm पर 7.5 PS का टॉर्क जनरेट करता है।डाइमेंशनडाइमेंशन की बात की जाए तो TVS Sport की लंबाई 1950 mm, चौड़ाई 705mm, ऊंचाई 1080 mm, व्हीबलेस 1236mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm, कुल वजन 108.5 किलो और 10 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशनब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो TVS Sport में फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात की जाए तो इस बाइक में फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक और रियर में 5 स्टेज एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिए गए हैं।कीमतकीमत की बात की जाए तो TVS Sport की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 39,900 रुपये है।
4. Bajaj Platina 100इस लिस्ट में शामिल चौथी सबसे सस्ती बाइक Bajaj Platina 100 है, जिसके फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं...इंजन और पावरइंजन और पावर की बात की जाए तो Bajaj Platina 100 में 102 cc का सिंगल सिलेंडर 2 वेल्व, DTS-I इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 5.8KW की पावर और 5500 Rpm पर 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
डाइमेंशनडाइमेंशन की बात की जाए तो Bajaj Platina 100 की लंबाई 2003 mm, चौड़ाई 704mm, ऊंचाई 1069 mm, व्हीबलेस 1255mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm, कुल वजन 111 किलो और 11.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशनब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Bajaj Platina 100 में फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात की जाए तो इस बाइक में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क टाइप 135mm ट्रैवल और रियर में स्प्रिंग इं स्प्रिंग टाइप, 110mm ट्रैवल सस्पेंशन दिए गए हैं।
कीमतकीमत की बात की जाए तो Bajaj Platina 100 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 40896 रुपये है।5.TVS Star City +इस लिस्ट में शामिल पांचवी सबसे सस्ती बाइक TVS Star City + है, जिसके फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं...इंजन और पावरइंजन और पावर की बात की जाए तो TVS Star City + में 109.7 cc का 4 स्ट्रॉक सिंगल सिलेंडर नेचुरल एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 7000 Rpm पर 8.4Ps की पावर और 5000 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।डाइमेंशनडाइमेंशन की बात की जाए तो TVS Star City + की लंबाई 1980 mm, चौड़ाई 750mm, ऊंचाई 1080 mm, व्हीबलेस 1260mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 172mm, कुल वजन 109 किलो और 10 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशनब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो TVS Star City + में फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात की जाए तो इस बाइक में फ्रंट में टेलीस्कोपिक क्रेडल ट्यूबलर फ्रैम और रियर में 5 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्सॉर्बर दिए गए हैं।कीमतकीमत की बात की जाए तो TVS Star City + की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 46,428 रुपये है।यह भी पढ़ें: Bajaj की इस क्रूजर Bike पर मिल रहा डिस्काउंट, यहां से खरीदने पर होगा इतना फायदायह भी पढ़ें: CNG कार चलाने के ये हैं बड़े फायदे