Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Lectrix EV LXS 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च, 80 हजार की कीमत पर देगा 98 KM की रेंज

Lectrix EV ने भारतीय बाजार में नया LXS 2.0 electric scooter लॉन्च किया है जो एक बार चार्ज करने पर 98 किमी की रेंज का वादा करता है। Lectrix का मानना है कि नया LXS 2.0 ग्राहक की तीन महत्वपूर्ण जरूरतों - रेंज क्वालिटी और प्राइस को पूरा करता है। Lectrix LXS 2.0 के लिए प्री-बुकिंग अब मार्च 2024 में शुरू होने वाली डिलीवरी के साथ खुल गई है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Fri, 09 Feb 2024 06:30 PM (IST)
Hero Image
Lectrix EV LXS 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Lectrix EV ने भारतीय बाजार में नया LXS 2.0 electric scooter लॉन्च किया है, जो एक बार चार्ज करने पर 98 किमी की रेंज का वादा करता है। नए Lectrix LXS 2.0 में 2.3 kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि ये इंडस्ट्री में यूनिक है और इसकी कीमत 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Lectrix LXS 2.0 में क्या खास 

Lectrix का मानना है कि नया LXS 2.0 ग्राहक की तीन महत्वपूर्ण जरूरतों - रेंज, क्वालिटी और प्राइस को पूरा करता है। Lectrix LXS 2.0 के लिए प्री-बुकिंग अब मार्च 2024 में शुरू होने वाली डिलीवरी के साथ खुल गई है।

यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki Baleno जनवरी 2024 में रही नंबर-1, यहां देखिए पिछले महीने बिकी टॉप-10 कारों की लिस्ट

बैटरी, मोटर और रेंज 

नया लेक्ट्रिक्स LXS 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर बड़े 3 kWh बैटरी पैक के साथ LXS 3.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नीचे स्थित है। छोटी बैटरी क्षमता को छोड़कर मॉडल समान रहता है। इस ई-स्कूटर में 2.2 किलोवाट (2.9 बीएचपी) बीएलडीसी हब मोटर है, जिसकी अधिकतम गति 60 किमी प्रति घंटे तक सीमित है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

अन्य विशेषताओं में 25 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस, 90/110 फ्रंट और 110/90 रियर 10-इंच टायर, फॉलो-मी हेडलैंप फंक्शन और बहुत कुछ शामिल हैं।

लेक्ट्रिक्स नए एलएक्सएस 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ पहली बार खरीदारों को लक्षित कर रहा है और 3 साल/30,000 किमी की वारंटी दे रहा है। मॉडल में एक एंटी-थेफ्ट सिस्टम, इमरजेंसी एसओएस के साथ कई एडवांस फीचर्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- कार के Engine Air Filter को चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स, घर बैठे ऐसे बदल पाएंगे