Move to Jagran APP

बिजनेस क्लास में सफर करने वालों की बल्ले-बल्ले, Lexus LM प्रीमियम कार भारत में हुई पेश, जानें खूबियां

इसके केबिन में इन्फ्रारेड सेंसर लगा हुआ होगा जो गाड़ी के अंदर के टंपरेटर को अपने हिसाब से मेंटेन रखेगा अंदर कोई भी नॉइस नहीं आएगी। रियर में कंसीयज स्मार्ट एयर कंडीशनिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो केबिन कूलिंग सिस्टम पर अपनी निगरानी रखेगा। गाड़ी के अंदर आपको सोफा की तरह सीट मिल जाएंगा जिसपर बैठने के बाद आपको अपने डाइनिंग रूम की याद आ सकती है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 25 Aug 2023 09:08 AM (IST)
Hero Image
केबिन में मिलेगी बिजनेस क्लास की पूरी फील
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लेक्सस ने आधिकारिक तौर पर भारत में दूसरी पीढ़ी की एलएम एमपीवी का अनावरण किया है। यहां तक की इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। ऑटो एक्सपो-2023 में दिखे इस में क्या खूबियां आपको इस ऑर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं। ये गाड़ी टोयोटा वेलफायर से अधिक लग्जरी और महंगी हो सकती है। कंपनी इसे साल के अंत तक बिक्री के ले रोल-आउट करेगी।

केबिन में मिलेगी बिजनेस क्लास की पूरी फील

Lexus LM MPV के अंदर आपको सोफा की तरह सीट मिल जाएंगा, जिसपर बैठने के बाद आपको अपने डाइनिंग रूम की याद आ सकती है। सीट के ठीक सामने आपको एलसीडी टीवी, एक फ्रिज, 64 कलर में एम्बिएंट लाइट, एक रिमूवबल टेबल, जिसपर ग्लास व अन्य समान रखने की उचित व्यवस्था, कैप्टन सीट में आर्मरेस्ट भी लगा हुआ है, जो अंदर बैठने पर और भी लग्जरी फील देता है। इसके केबिन में इन्फ्रारेड सेंसर लगा हुआ होगा, जो गाड़ी के अंदर के टंपरेटर को अपने हिसाब से मेंटेन रखेगा, अंदर कोई भी नॉइस नहीं आएगी। रियर में कंसीयज स्मार्ट एयर कंडीशनिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो केबिन कूलिंग सिस्टम पर अपनी निगरानी रखेगा।

कैसा है इसका इंजन?

एलएम 2.4-लीटर हाइब्रिड या 2.5-लीटर हाइब्रिड पावरप्लांट के साथ उपलब्ध है। लेक्सस LM350h में 2.5-लीटर सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा, जो फोर-व्हील ड्राइव के साथ भी स्टैंडर्ड आएगा। यह भारत की पावरट्रेन पसंद भी हो सकती है। इसमें एक अधिक पॉवरफुल LM500h भी होगा, जो बाद में विश्वव्यापी लाइनअप में शामिल हो जाएगा। इंजन 2.4-लीटर इनलाइन चार-सिलेंडर टर्बो हाइब्रिड पावरप्लांट होगा।

करोड़ों में होगी इस कीमत

कंपनी ने अभी इसकी कीमतों का खुलास नहीं किया है। कयास लगाया जा रहा है कि लेक्सेस की इस गाड़ी को भारतीय बाजार में 1 करोड़ 20 लाख के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।

इंटीरियर नई लेक्सस एलएम का मूलभूत कंपोनेंट बना हुआ है, जो काफी हद तक ड्राइवर द्वारा ऑपरेट किया जाता है। नया प्रोडक्ट ग्लोबल स्तर पर 4 या 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ-साथ अधिक डीलक्स चार-सीटर व्यवस्था में उपलब्ध होगा। हमारा मानना ​​है कि लेक्सस इंडिया भारत में केवल लक्जरी वैन का टॉप-स्पेक चार-सीटर संस्करण ही बेचेगी। पीछे की सीटें इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड हो सकती हैं, जिन पर 48 इंच का डिस्प्ले लगा है।