Auto Expo 2023: इलेक्ट्रिफाइड टर्बो हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आई Lexus की जबरदस्त कार, जानें कब होगी लॉन्च
Auto Expo 2023 में Lexus RX Car से पर्दा उठा दिया गया है। यह एक टर्बो हाइब्रिड कार है जिसमें बहुत से लेटेस्ट फीचर्स को जोड़ा गया है। वहीं उम्मीद है कि इस कार की कीमतों का खुलासा मार्च 2023 में किया जा सकता है।
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Wed, 11 Jan 2023 03:12 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Lexus RX Car unveiled: दिल्ली में शुरू हई ऑटो एक्सपो 2023 में लग्जरी कार निर्माता लेक्सस (Lexus) ने अपनी शानदार आरएक्स (RX) को पेश कर दिया है। यह एक पांचवीं पीढ़ी की कार है, जो सेफ्टी सिस्टम+ 3.0 से लैस है। साथ ही, इसमें बहुत-से लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, Lexus RX को इसी साल मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसकी डिलीवरी अप्रैल 2023 में शुरू की जा सकती है।
Lexus RX के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Lexus RX कार एक F-स्पोर्ट बॉडी किट है, जो बंपर में क्रोम एक्सेंट, फुल-बॉडी कलर ट्रीटमेंट, फ्रंट फेंडर पर एफ-स्पोर्ट और 60mm का बढ़ा हुआ व्हीलबेस देखने को मिलता है। इसके अलावा, यह कई कनेक्टेड सुविधाओं से लैस भी है, जिसमें वॉयरलेस ऐप्पल कारप्ले, इंटेलीजेंट असिस्टेंट, एडवांस पार्क, हेड्स अप डिस्प्ले, पैनोरमिक व्यू मॉनिटर, डिजिटल रियर व्यू मिरर और ट्रैफिक जाम असिस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।