भारत में बिकती हैं Hyundai की ये पॉपुलर कारें, 2 मिनट में पढ़ें सभी मॉडल्स के नाम
11 जनवरी को ऑटो एक्सपो 2023 के पहले दिन ही कंपनी ने अपनी ऑल इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट हुंडई ioniq 5 को लॉन्च किया था। उसके बाद कंपनी ने 20 जनवरी को हुंडई ग्रैंड आई 10 को 20 जनवरी और 23 जनवरी हुंडई औरा लॉन्च किया था। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 28 Jan 2023 04:37 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हुंडई का इंडियन मार्केट में काफी फोकस है। यही वजह है कि कंपनी ने इस साल की शुरूआत में अपनी तीन कारों को लॉन्च किया है, जिसमें एक इलेक्ट्रिक कार भी है। जिसकी लॉन्चिंग पर बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान मौजूद थे। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं उन सभी कारों के बारे में जिसे हुंडई भारतीय बाजार में बेचती है।
हुंडई भारत में बेचती है अपनी ये 12 गाड़ियां
भारतीय बाजार के लिए हुंडई के पास एक लंबा पोर्टफोलियो है, जिसमें 12 मॉडल्स शामिल हैं। इसके अलावा, कई ऐसे गाड़ियां जो भारत में जल्द दस्तक दे सकती हैं। हुंडई भारत में Hyundai Aura, Hyundai grand i10 NiOS, Hyundai venue, Hyundai creta, Hyundai i20, Hyundai Verna, Hyundai ioniQ 5, Hyundai Tucson, Hyundai i20 N Line, Hyundai Venue N line, Hyundai Kona electric, Hyundai Alcazar जैसी मॉडल्स को बेचती है।
जनवरी 2023 में हुंडई ने लॉन्च की ये तीन कारें
11 जनवरी को ऑटो एक्सपो 2023 के पहले दिन ही कंपनी ने अपनी ऑल इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट हुंडई ioniq 5 को लॉन्च किया था। उसके बाद कंपनी ने 20 जनवरी को हुंडई ग्रैंड आई 10 को 20 जनवरी को लॉन्च किया था। इसके अलावा, 23 जनवरी को कंपनी ने अपनी पॉपुलर कार हुंडई औरा को लॉन्च किया था। इसके अलावा, कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए अपने कई मॉडल्स पर काम कर रही है।