Israel-Hamas War: इजरायली सेना की ताकत हैं ये बख्तरबंद गाड़ियां, Wolf से लेकर Wrangler 4x4 लिस्ट में शामिल
Israel-Hamas War अपने इस लेख में हम आपको इजरायल के पास मौजूद अमेरिकी निर्मित हुमवे से लेकर इजरायल द्वारा विकसित वुल्फ बख्तरबंद वाहन तक के बारे में बताने जा रहे हैं। ये वाहन मौजूदा समय में बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारी इस लिस्ट में Wolf से लेकर Wrangler 4x4 जैसी गाड़ियों के नाम भी शामिल हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 13 Oct 2023 10:30 AM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Israel-Hamas War: इन दिनों मध्य देशों में तनातनी चल रही है। बीते दिनों हमास के नेतृत्व में फिलिस्तीनी आतंकवादी समूहों ने गाजा-इजरायल संघर्ष के हिस्से के रूप में गाजा पट्टी से इजरायल पर आतंकवादी आक्रमण किया और इस लड़ाई में कई लोगों की जान गई है।
अपने इस लेख में हम आपको इजरायल के पास मौजूद अमेरिकी निर्मित हुमवे से लेकर इजरायल द्वारा विकसित 'वुल्फ' बख्तरबंद वाहन तक के बारे में बताने जा रहे हैं। ये वाहन मौजूदा समय में बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
AIL Storm
AIL Storm पॉपुलर जीप रैंगलर 4x4 पर आधारित है। इसे इजराइल द्वारा क्रिसलर से लाइसेंस प्राप्त किया गया है और इजराइली सुरक्षा बलों के लिए एक ऑफ-रोड वाहन के रूप में काम करती है। आपको बता दें कि AIL Storm का प्रोडक्शन 1991 से किया जा रहा है और ये बख्तरबंद वाहन सेना के लिए बहुत उपयोगी साबित होता है।
यह भी पढ़ें-Tata Motors भारतीय बाजार में जल्द पेश करेगी 3 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, देखिए पूरी लिस्ट
MDT David
एमडीटी डेविड इजराइल द्वारा विकसित एक हल्का बख्तरबंद वाहन है और ये लैंड रोवर डिफेंडर 4x4 पर आधारित है। इस बख्तरबंद एसयूवी को एमडीटी आर्मर कॉरपोरेशन द्वारा इजरायली सुरक्षा बलों के लिए बनाया गया है और ये असॉल्ट राइफलों से कम तीव्रता के संघर्ष से बचाव करने में सक्षम है। ये विस्फोट से सुरक्षित है और कुछ हद तक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज (IMD) से भी रक्षा कर सकती है।