Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Tesla में ठीक से काम नहीं कर रहा ये फीचर, बच्ची ने शेयर किया वीडियो; Elon Musk का जवाब हुआ वायरल

Tesla Car एक 7 साल की बच्ची ने टेस्ला में लगी स्क्रीन को लेकर शिकायत की है। बच्ची का टेस्ला की स्क्रीन की खराबी के शिकायत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। और एलन मस्क ने जिस तरह से बच्ची के शिकायत पर ध्यान दिया है उसको लेकर चारों तरफ मस्क की तारीफ हो रही है। आइए जानते हैं कि बच्ची ने कैसी शिकायत की है।

By Jagran News Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 04 Jul 2024 08:30 PM (IST)
Hero Image
Elon Musk से छोटी बच्ची ने टेस्ला को लेकर की शिकायत।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक व्हीकर टेस्ला कार की लगभग पूरी दुनिया दीवानी है। चीन में इन कारों की काफी डिमांड होती है। इस कारों में सेल्फ-ड्राइविंग जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। टेस्ला कार का इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि टेस्ला की स्क्रीन से वह काफी परेशान है। आइए जानते हैं कि बच्ची की परेशानी क्या है और उसका यह वीडियो क्यों वायरल हो रही है।

बच्ची ने कही ये बात

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक 7 साल की बच्ची मौली टेल्सा की स्क्रीन की बड़ी खामी को उजागर किया है। मौली स्क्रीन के बग से काफी परेशान है। मौली ने अपनी इस परेशानी को टेस्ला के मालिक एलन मस्क से शिकायत की है। मौली ने जब स्क्रीन पर कोई ड्राइंग बनाती हैं तो कुछ लाइन अपने आप गायब हो जाती है।

यह भी पढ़ें- Elon Musk ने शेयर किया Tesla Cybertruck का खास वीडियो, गोली से लेकर हथौड़ा तक सब बेअसर

मौली ने वीडियो में की ये शिकायत

वीडियो में मौली कहती हुई दिख रही है कि “हैलो मिस्टर मस्क, मैं चीन से मौली हूं। आपकी कार को लेकर मेरा एक सवाल है। जब मैं (स्क्रीन पर) पिक्चर बनाती हूं, तो कभी-कभी लाइन इस तरह से गायब हो जाती हैं। आपने इसे देखा? तो क्या आप इसे ठीक कर सकते हैं? थैंक यू।” मौली की तरफ से स्क्रीन की शिकायत मिलने पर एलन मस्क ने रिएक्शन दिया है।

एलन मस्क ने मौली को दिया यह जवाब

टेल्सा के मालिक एलन मस्क ने जब मौली का वीडियो देखने के बाद जवाब में लिखा- "जरूर।" यह वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर अभी तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इसके साथ ही इस पर 17 हजार से ज्यादा लाइप मिल चुके हैं। वहीं, मस्क ने जिस तरह से मौली की शिकायत पर ध्यान दिया है, उसके लिए लोग मस्क की तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- भारत में बिक्री के लिए तैयार Porsche की दो नई कारें, जानें कैसे है फीचर्स