LML Star Electric Scooter का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बुकिंग शुरू, इन फीचर्स से हो सकती है लैस
LML Star Electric Scooter की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे बिना कोई पैसे दिए बुक किया जा सकता है। वहीं लॉन्च होने के बाद यह अपने सेगमेंट में बजाज चेतक स्कूटर को टक्कर देगा। LML स्टार के बारे में पूरी जानकारी नीचे देखें।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Tue, 01 Nov 2022 05:14 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। LML Star Electric Scooter: 90 के दशक में लोहिया मशीनरी लिमिटेड (LML), एक बार फिर से बाजार में अपना कब्जा जमाने आ रही है। इस बार यह अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपने कदम रखेगी। LML के इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्टार (Star) नाम दिया गया है और फिलहाल इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। इच्छुक ग्राहक LML के ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। साथ ही इसे जीरो कॉस्ट में बुक किया जा सकता है।
वैसे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में ज्यादा जानकारी कंपनी ने साझा नहीं की है, लेकिन इसमें बहुत से नए फीचर्स को जोड़े जाने की उम्मीद है। वहीं, इसका मुकाबला बजाज चेतक (Bajaj Chetak) से होगा।
LML Star Electric Scooter के फीचर्स
टेस्टिंग के दौरान देखे गए बजाज स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक लंबे और फ्लश फ्रंट पैनल के साथ एक शानदार डिजाइन को देखा गया है। इसमें विंडस्क्रीन के नीचे गोल एलईडी हेडलैम्प, ट्विन एलईडी डीआरएल, नया बॉडी पैनल, हैंडलबार के ऊपर डिस्प्ले और 10 इंच के अलॉय व्हील्स को देखे जाने की उम्मीद है।
सस्पेंशन के रूप में अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर मोनो-शॉक दिया जा सकता है। वहीं, एक जबरदस्त हब मोटर दिए जाने की भी उम्मीद है।