Move to Jagran APP

Lucid Air बनी दुनिया की सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज देने वाली कार, Tesla को भी छोड़ा पीछे

ल्यूसिड एयर कई वेरिएंट में उपलब्ध है और ईवी निर्माता अगले साल इस कार की डिलीवरी शुरू कर देगा। लेकिन इससे पहले कंपनी ने खुलासा किया है कि ल्यूसिड एयर दुनिया में सबसे लंबी ड्राइविंग रेंज पेश करने वाली कार बन गई है।

By BhavanaEdited By: Updated: Wed, 22 Sep 2021 10:46 AM (IST)
Hero Image
Lucid Air ड्रीम एडिशन रेंज ने एक बार चार्ज करने पर 520 मील (836.8 किमी) की दूरी तय की है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बीते साल में हमर ईवी जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी से लेकर टेस्ला मॉडल एस प्लेड जैसी इलेक्ट्रिक सेडान तक कई इलेक्ट्रिक कारों की शुरुआत हुई है। ना सिर्फ नामी कंपनी बल्कि इस दिशा में आगे बढ़ते हुए इलेक्ट्रिक कार ल्यूसिड एयर ने भी अपनी शुरुआत की। जिसने सीधे तैार पर मार्केट में टेस्ला मॉडल एस को टक्कर दी। इलेक्ट्रिक सेडान Lucid Air अगस्त 2020 में सामने आई थी, और इसके एक महीने बाद ही इसकी कीमतों की घोषणा की गई थी।

दुनिया क सबसे ज्यादा रेंज देने वाली कार

ल्यूसिड एयर कई वेरिएंट में उपलब्ध है, और ईवी निर्माता अगले साल इस कार की डिलीवरी शुरू कर देगा। लेकिन इससे पहले, कंपनी ने खुलासा किया है कि ल्यूसिड एयर दुनिया में सबसे लंबी ड्राइविंग रेंज पेश करने वाली कार बन गई है। ल्यूसिड एयर ड्रीम एडिशन रेंज ने एक बार चार्ज करने पर 520 मील (836.8 किमी) की दूरी तय की है।

इसके साथ, कंपनी ने यह भी नोट किया कि एयर ड्रीम एडिशन रेंज भी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी - टेस्ला मॉडल एस लॉन्ग रेंज की तुलना में 160.9 किमी (100 मील) ज्यादा की रेंज पेश करने में कामयाब रही है। ल्यूसिड ग्रुप के सीईओ और सीटीओ पीटर रॉलिन्सन ने कहा, "मुझे खुशी है कि हमारी ल्यूसिड एयर ड्रीम एडिशन रेंज को आधिकारिक तौर पर ईपीए द्वारा 520 मील की रेंज के साथ मान्यता दी गई है, यह एक संख्या है, जिसे मैं किसी भी ईवी के लिए एक नया रिकॉर्ड मानता हूं।"

बैटरी, पॉवर औ रेंज

ल्यूसिड एयर इलेक्ट्रिक कार इन-हाउस विकसित 113 kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है। इसका ग्रैंड टूरिंग वेरिएंट में टैप पर 789 बीएचपी की पॉवर और 830 किमी / चार्ज तक की ड्राइविंग रेंज से लैस है, जबकि ल्यूसिड एयर ड्रीम एडिशन परफॉर्मेंस वेरिएंट में 1,096 बीएचपी की पॉवर और 758 किमी प्रति चार्ज की रेंज शामिल है। हालांकि, ड्रीम एडिशन रेंज वैरिएंट में 920 बीएचपी की पॉवर और 836.8 किमी/चार्ज की अनुमानित रेंज दी गई है।