Move to Jagran APP

मेड इन इंडिया Mahindra XUV700 को ऑस्ट्रेलिया में किया गया लॉन्च, Honda CVR और Nissan X-Trail मिलेगी टक्कर

Mahindra XUV700 को ऑस्ट्रेलिया में दो वेरिएंट और एकमात्र 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन व 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ पेश किया गया है। वहां कंपनी ने एक्सयूवी700 को 36990 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 20.6 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 14 Jun 2023 07:42 PM (IST)
Hero Image
Made in India Mahindra XUV 700 launched in Australia
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। घरेलू वाहन निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra ने आज घोषणा करते हुए कहा कि उसने ऑस्ट्रेलिया में Mahindra XUV700 को लॉन्च कर दिया है। ये एसयूवी ऑस्ट्रेलिया में होंडा सीआर-वी, मित्सुबिशी आउटलैंडर और निसान एक्स-ट्रेल को टक्कर देने वाली है। आइए Mahindra XUV700 के ऑस्ट्रेलिया वर्जन के बारे में जान लेते हैं।

Mahindra XUV700 की ऑस्ट्रेलिया में कीमत

Mahindra XUV700 को ऑस्ट्रेलिया में दो वेरिएंट और एकमात्र 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन व 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ पेश किया गया है। वहां कंपनी ने एक्सयूवी700 को 36,990 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 20.6 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है।

ऑस्ट्रेलिया में Mahindra XUV 700 दो वेरिएंट्स - AX7 और AX7L में पेश किया गया है। इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ट्विन 10.25-इंच स्क्रीन, Apple CarPlay / Android Auto, कनेक्टेड कार टेक, Sony 3D ऑडियो सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक पार्क ब्रेक, इलेक्ट्रिक डोर हैंडल, वायरलेस चार्जिंग, DRLs के साथ LED हेडलाइट्स शामिल हैं।

साथ ही इसमें पुश बटन स्टार्ट, 18 इंच के अलॉय व्हील, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और वाइपर, लेदरेट सीट्स, टीपीएमएस, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक सीट्स, लेदर स्टीयरिंग व्हील, गियर शिफ्टर और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं।

पावरट्रेन और गियरबॉक्स

पावरट्रेन और गियरबॉक्स की बात करें तो XUV ​​700 में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 197 bhp की पावर और 380 Nm का टार्क पैदा करता है। ये इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ आता है जो केवल आगे के पहियों को पावर भेजता है। ऑस्ट्रेलियाई ग्राहक इसे एवरेस्ट व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, डैजलिंग सिल्वर, रेड रेज और ग्लोबल लॉन्च कलर- इलेक्ट्रिक ब्लूके साथ खरीद सकते हैं।

सेफ्टी फीचर्स

XUV700 में दिए जाने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग (डुअल, फ्रंट-साइड और कर्टन), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, हिल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल, रोल स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी/ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट और एंटी-लॉक शामिल हैं।

ये SUV को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) के साथ आती है। Mahindra XUV700 को 7 साल/150,000 किमी की वारंटी के साथ पेश कर रही है। कंपनी ने यह भी कहा कि इसी अवधि के लिए 24/7/365 रोडसाइड असिस्टेंस प्लान शामिल किया जाएगा।