नए साल से महिंद्रा की कार को खरीदना होगा महंगा, कंपनी ने किया कीमत बढ़ाने का ऐलान
कंपनी ने अब 1 जनवरी से अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने कहा कि अगले साल जनवरी से वो अपने पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों की कीमत बढ़ाएगी।कीमत में बढ़ोतरी उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से की जा रही है।महिंद्रा ने कहा कि उसके यात्री एवं वाणिज्यिक मॉडलों के आधार पर कीमतों में बढ़ोतरी अलग-अलग सीमा तक की जाएगी।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 07 Dec 2023 09:00 PM (IST)
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में टाटा, मारुति, होंडा जैसी कंपनियों के बाद अब महिंद्रा ने भी अपने कस्टमर्स को झटका दे दिया है। कंपनी ने अब 1 जनवरी से अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। एक बयान में कंपनी ने कहा कि अगले साल जनवरी से वो अपने पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों की कीमत बढ़ाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कीमत में बढ़ोतरी उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से की जा रही है।
यात्री एवं वाणिज्यिक मॉडलों के आधार पर कीमतों में बढ़ोतरी हुई
कंपनी ने कहा कि उसने इस लागत बढ़ोतरी का बड़ा बोझ अपने ऊपर लेने की कोशिश की है लेकिन अब इसका कुछ हिस्सा अब ग्राहकों के ऊपर भी डाला जाएगा। महिंद्रा ने कहा कि उसके यात्री एवं वाणिज्यिक मॉडलों के आधार पर कीमतों में बढ़ोतरी अलग-अलग सीमा तक की जाएगी।