Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Mahindra Bolero, Bolero Neo और Marazzo पर इस महीने मिल रहा 1 लाख तक का डिस्काउंट, ऐसे उठाएं डील का लाभ

फरवरी 2024 में MY2023 वाली Bolero Neo खरीदने के इच्छुक ग्राहक नकद छूट एक्सचेंज लाभ कॉर्पोरेट छूट एक्सेसरीज और एक्सटेंडेड वारंटी के साथ कई तरह का लाभ उठा सकते हैं जो कुल मिलाकर लगभग 1 लाख रुपये तक है। इसके अलावा 2023 में निर्मित बोलेरो एसयूवी टॉप-टियर बी6 (ओ) ट्रिम के लिए 98000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Thu, 08 Feb 2024 08:00 AM (IST)
Hero Image
Mahindra Bolero, Bolero Neo और Marazzo पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी Mahindra अपने चुनिंदा मॉडलों पर इस महीने 73 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। महिंद्रा इन मॉडलों की शेष इन्वेंट्री को बेचने के लिए MY2023 की Bolero, Bolero Neo और Marazzo पर भारी छूट दे रही है।

इसी तरह, इन एसयूवी और एमपीवी के 2024 मॉडल भी इस महीने आकर्षक लाभ के साथ आते हैं। इसके अतिरिक्त, ब्रांड इस महीने XUV300 और XUV400 EV मॉडल पर पर्याप्त छूट दे रहा है। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

यह भी पढ़ें- Royal Enfield Classic 350 अब फ्लैक्स फ्यूल से भरेगी रफ्तार! कम कीमत में होगी ईको-फ्रेंडली राइडिंग

Mahindra Bolero Neo 

फरवरी 2024 में MY2023 वाली Bolero Neo खरीदने के इच्छुक ग्राहक नकद छूट, एक्सचेंज लाभ, कॉर्पोरेट छूट, एक्सेसरीज और एक्सटेंडेड वारंटी के साथ कई तरह का लाभ उठा सकते हैं, जो कुल मिलाकर लगभग 1 लाख रुपये तक है।

Mahindra Bolero 

2023 में निर्मित बोलेरो एसयूवी टॉप-टियर बी6 (ओ) ट्रिम के लिए 98,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध हैं, बी4 और बी6 वेरिएंट पर क्रमशः 75,000 रुपये और 73,000 रुपये तक की छूट है।

इस बीच, बोलेरो B4, B6 और B6 (O) मॉडल के MY2024 संस्करण क्रमशः 61,000 रुपये, 48,000 रुपये और 82,000 रुपये तक की छूट प्रदान करते हैं। हालांकि, एंट्री-लेवल बोलेरो B2 पर फरवरी 2024 में कोई ऑफर नहीं है।

Mahindra Marazzo

बोलेरो और बोलेरो नियो के अलावा, महिंद्रा डीलर Marazzo MPV के सभी तीन MY2023 वेरिएंट - M2, M4+ और M6+ पर कुल 93,200 रुपये की छूट दे रहे हैं, जबकि MY2024 Marazzos कुल लाभ में सिर्फ 200 रुपये कम पर दे रहे हैं।

नोट- ऊपर बताए गए डिस्काउंट और ऑफर स्थान व डीलरशिप के हिसाब से भिन्न हो सकते हैं। बेस्ट डील पाने के लिए रिसर्च कर लें। 

यह भी पढ़ें- Tata Nexon CNG vs Maruti Suzuki Brezza CNG: फीचर, स्पेसिफिकेशन और तकनीक के मामले में कौन बेहतर? जानिए डिटेल्स