स्कॉर्पियो एन लेने का नहीं है बजट? Bolero Neo Plus अगले महीने होगी लॉन्च
महिंद्रा एक नई पहचान स्टाइलिंग बदलाव और अधिक सुविधाओं के साथ टीयूवी300+ को फिर से पेश करने पर काम कर रही है। फेसलिफ़्टेड मॉडल का 2019 से परीक्षण किया जा रहा है। बोलेरो नियो+ के जुड़ने से यह मूल बोलेरो और बोलेरो नियो कॉम्पैक्ट एसयूवी के अलावा बोलेरो लाइन-अप में तीसरी एसयूवी बन गई है। आइये डिटेल में जानते हैं।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 04 Aug 2023 12:19 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra अगले महीने बोलेरो नियो प्लस को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसको अपडेट वर्जन में पेश किया जाएगा। स्कॉर्पियो का बजट न होने पर अधिकतर लोग नियो प्लस पर जाते हैं, जो थोड़ा किफायती पड़ता है। अगर आप भी नियो प्लस का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बस थोड़ा सा इंतजार करना पडेगा। यहां आपको इस अपकमिंग गाड़ी के बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं।
TUV300+ के जगह पर आएगी ये कार
प्री-फेसलिफ्ट बोलेरो नियो प्लस को TUV300+ के रूप में मार्केटिंग की गई थी। हालांकि इस गाड़ी को साल 2020 में लागू हुई बीएस6 मानदंड के बाद से बंद कर दिया गया था। अब ये गाड़ी पहले से कहीं एडवांस होकर लॉन्च होने वाली है।