Move to Jagran APP

SUV सेगमेंट में Mahindra का बोल-बाला, Scorpio N और Classic की सबसे अधिक डिमांड

महिंद्रा थार ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 10000 बुकिंग के साथ एक मजबूत मासिक औसत बनाए रखा है जिसके परिणामस्वरूप 76000 इकाइयों का लंबित ऑर्डर है। ऑफ-रोड एसयूवी के रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) और 4X4 दोनों वेरिएंट की काफी मांग है और कीमतें 10.98 लाख रुपये से 16.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हैं। आइये डिटेल में जानते हैं। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 01 Dec 2023 11:30 AM (IST)
Hero Image
Mahindra dominates the SUV segment, Scorpio N and Classic are in highest demand
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। एसयूवी गाड़ियों में महिंद्रा का अलग ही दबदबा है। इस साल कंपनी ने अपने सेगमेंट में जबरदस्त बुकिंग हासिल की है। महिंद्रा का कहना है कि उन्होंने 2 लाख 85 हजार एसयूवी गाड़ियों की बुकिंग हासिल की है, जिसमें महिंद्रा की लेटेस्ट लॉन्च स्कॉर्पियो एन टॉप स्थान पर है।

सबसे अधिक स्कॉर्पियो एन की हुई है बुकिंग

कंपनी ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में अपनी एसयूवी के लिए औसतन 51,000 बुकिंग का खुलासा किया, जिसमें लगभग 3 लाख ऑर्डर डिलीवरी का इंतजार कर रहे थे। महिंद्रा स्कॉर्पियो, स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक दोनों वेरिएंट को शामिल करते हुए, सबसे अधिक मांग के साथ खड़ी है, जिसने कुल 1.19 लाख बुकिंग जमा की है, जो कंपनी के लंबित ऑर्डर का 42 प्रतिशत है।

महीने भर में औसतन 17 हजार मिल रही हैं बुकिंग

दोनों स्कॉर्पियो वेरिएंट की संयुक्त मासिक बुकिंग 17,000 इकाइयों तक पहुंच गई है, और स्कॉर्पियो एन की कीमत 13.26 लाख रुपये - 24.54 लाख रुपये के बीच है, जबकि स्कॉर्पियो क्लासिक 13.25 लाख रुपये - 17.06 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम) की रेंज में उपलब्ध है।

दूसरे नंबर पर है महिंद्रा थार

महिंद्रा थार ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 10,000 बुकिंग के साथ एक मजबूत मासिक औसत बनाए रखा है, जिसके परिणामस्वरूप 76,000 इकाइयों का लंबित ऑर्डर है। ऑफ-रोड एसयूवी के रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) और 4X4 दोनों वेरिएंट की काफी मांग है, और कीमतें 10.98 लाख रुपये से 16.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हैं।

Mahindra Thar

महिंद्रा थार ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 10,000 बुकिंग के साथ एक मजबूत मासिक औसत बनाए रखा है, जिसके परिणामस्वरूप 76,000 इकाइयों का लंबित ऑर्डर है। ऑफ-रोड एसयूवी के रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) और 4X4 दोनों वेरिएंट की काफी मांग है, और कीमतें 10.98 लाख रुपये से 16.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हैं।

चौथे नंबर पर महिंद्रा बोलेरो का नाम

इसके बाद महिंद्रा एक्सयूवी700 है, जिसकी औसत मासिक बुकिंग 9,000 इकाइयों की है, जबकि प्रीमियम एसयूवी के लिए 70,000 ऑर्डर लंबित हैं। XUV700 मॉडल लाइनअप की कीमत वर्तमान में 14.03 लाख रुपये से 26.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।