Mahindra के पास 2.2 लाख गाड़ियों का बैकलॉग, प्रोडक्शन बढ़ने के बाद भी नहीं घटा वेटिंग पीरियड; Scorpio की हाई डिमांड
UV सेगमेंट में अग्रणी Mahindra के लंबित ऑर्डर में स्कॉर्पियो और स्कॉर्पियो एन के लिए लगभग 86000 यूनिट और थार के लिए लगभग 59000 यूनिट शामिल हैं। पिछले कुछ महीनों में महिंद्रा ने ऑर्डर बैकलॉग को कम करने के लिए उत्पादन में तेजी लाई है। इससे ये आंकड़ा फरवरी 2024 में 2.26 लाख यूनिट से घटकर 1 मई तक 1.70 लाख यूनिट हो गया।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mahindra ने हाल ही में Q4 के रिजल्ट पेश किए हैं। इस तिमाही ऑटोमोटिव और फार्म सेक्टर सेगमेंट में मजबूत प्रदर्शन की वजह से कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) 4 फीसदी बढ़ गया है। मार्च तिमाही में महिंद्रा का PAT 2,754 करोड़ रुपये रहा। इसके साथ ही कंपनी ने खुलासा किया कि उसके पास 2.20 लाख से ज्यादा लंबित ऑर्डर पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं।
Scorpio पर सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड
UV सेगमेंट में अग्रणी Mahindra के लंबित ऑर्डर में स्कॉर्पियो और स्कॉर्पियो एन के लिए लगभग 86000 यूनिट और थार के लिए लगभग 59000 यूनिट शामिल हैं। आंकड़ों के मुताबिक 1 मई, 2024 तक XUV700 की 16000 से ज्यादा बुकिंग ओपन थीं, जबकि बोलेरो रेंज की 10000 बुकिंग ओपन थीं।
कंपनी का तीसरा सबसे लोकप्रिय मॉडल जिसके ऑर्डर लंबित हैं, वह हाल ही में लॉन्च की गई XUV 3XO है। इसे 15 मई, 2024 को ऑर्डर बुक खुलने के एक घंटे के भीतर 50,000 बुकिंग मिल प्राप्त हुईं थी।
यह भी पढ़ें- Jimny 5-door का Heritage Edition हुआ पेश, केवल इतने ग्राहक ही खरीद पाएंगे ये स्पेशल मॉडल
प्रोडक्शन में आई तेजी
पिछले कुछ महीनों में महिंद्रा ने ऑर्डर बैकलॉग को कम करने के लिए उत्पादन में तेजी लाई है। इससे ये आंकड़ा फरवरी 2024 में 2.26 लाख यूनिट से घटकर 1 मई तक 1.70 लाख यूनिट हो गया।महिंद्रा ने बताया है कि उसे हर महीने लगभग 48,000 बुकिंग मिलती हैं, जबकि बिलिंग लगभग 42,000 यूनिट प्रति महीने होती है। ऑटोमेकर ने यह भी बताया कि वह हर महीने थार की लगभग 7000 यूनिट और उसके बाद XUV700 की लगभग 8000 यूनिट बेचती है। हर महीने बोलेरो लाइनअप की लगभग 9500 यूनिट्स बिकती हैं, जबकि इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कॉर्पियो रेंज 17000 यूनिट्स प्रति महीने है।