Move to Jagran APP

Mahindra ने दिसंबर 2022 में बेची 28,445 यूनिट्स गाड़ियां, सालाना आधार पर 61 परसेंट की बढ़ोतरी

महिंद्रा ने साल 2022 में स्कॉर्पियो एन को लॉन्च किया था। जिसका इस समय इंडियन मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स है। इस गाड़ी के पीछे लोग इतने दीवाने है कि बुकिंग शुरू होने के मात्र 30 मिनट के भीतर 1 लाख से अधिक लोगों ने स्कॉर्पियो एन की बुकिंग कराई थी।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 02 Jan 2023 02:05 PM (IST)
Hero Image
Mahindra ने दर्ज की सालाना आधार पर 61 परसेंट की बढ़ोतरी

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दिसंबर 2022 में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 61 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जहां कंपनी ने पिछले महीने 28,445 यूनिट्स गाड़ियों को बेचने में कामयाब रही।

महिंद्रा एंड महिंद्रा का बयान

कंपनी का कहना है कि दिसंबर 2021 में उन्होंने केवल 17,722 यूनिट्स गाड़ियों को बेची थी, लेकिन पिछले महीने कंपनी को सालाना आधार पर अधिक प्यार मिला और सेल्स का आंकड़ा 28 हजार यूनिट्स को पार कर गया। इसके अलावा, यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री पिछले महीने 62 प्रतिशत बढ़कर 28,333 यूनिट्स हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 17,469 इकाई थी।

स्कॉर्पियो एन का सबसे बड़ा हाथ

महिंद्रा ने साल 2022 में बिग डैडी ऑफ आल एसयूवी स्कॉर्पियो एन को लॉन्च किया था। जिसका इस समय इंडियन मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स है। इस गाड़ी के पीछे लोग इतने दीवाने है कि बुकिंग शुरू होने के मात्र 30 मिनट के भीतर 1 लाख से अधिक लोगों ने स्कॉर्पियो एन की बुकिंग कराई थी।

Scorpio-N में हालिया जुड़े 5 नए वेरिएंट

Mahindra ने अपनी Scorpio-N लाइन-अप में पांच नए वेरिएंट पेश किए हैं। इनमें एंट्री-लेवल से लेकर मिड-रेंज पेट्रोल, डीजल और ऑल व्हील ड्राइव (AWD) वेरिएंट शामिल हैं।

स्कॉर्पियो एन की नए वेरिएंट की कीमतें

Scorpio-N Z2 Petrol MT E - 12.49 lakh (ex-showroom)

Scorpio-N Z2 Diesel MT E - 12.99 lakh (ex-showroom)

Scorpio-N Z4 Petrol MT E - 13.99 lakh (ex-showroom)

Scorpio-N Z4 Diesel MT E - 14.49 lakh (ex-showroom)

Scorpio-N Z4 Diesel MT 4WD E- 16.49 lakh (ex-showroom)

यह भी पढ़ें

MG Motor की गाड़ियों की रही अच्छी डिमांड, दिसंबर 2022 में बेची 3,899 यूनिट्स कारें

Ather Electric स्कूटर को मिल रहा ढेर सारा प्यार, दिसंबर में बिकीं 9187 यूनिट्स Scooters