Mahindra Scorpio Classic S vs Bolero Neo N10 (O): दोनों में सबसे दमदार और फीका कौन? यहां देखें तुलना
Mahindra Scorpio Classic S vs Bolero Neo N10 (O) दोनों गाड़ियों में कई फीचर्स सामान्य ही है जैसे साइड क्लैडिंग व्हील-आर्क वेल्डिंग हैलोजन हेडलैंप टिलिटेबल स्टीयरिंग आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम डुअल-टोन केबिन स्कीम और पावर विंडो हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Wed, 05 Oct 2022 01:24 PM (IST)
नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। Mahindra Scorpio Classic S vs Bolero Neo N10 (O): भारतीय बाजार में हाल के दिनों में महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक की है। इसके साथ ही इसी कीमत पर अपग्रेडेड स्कॉर्पियो का एंट्री-लेवल वेरिएंट, महिंद्रा बोलेरो नियो के टॉप-स्पेक N10 (O) वेरिएंट को टक्कर देता है। जिसकी कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। आज हम इन दोनों गाड़ियों के बीच की तुलना लेकर आए है।
Mahindra Scorpio Classic S vs Bolero Neo N10 (O) इंजन
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में 2.2-लीटर का एमहॉक टर्बो-डीजल है जो 130 PS 100पीएस पर 300Nm 260Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड का गियर बॉक्स भी दिया गया है। वहीं महिंद्रा बोलेरो नियो में 1.5-लीटर एमहॉक डीजल है ,जिसे 5 -स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। दोनों बॉडी-ऑन-फ्रेम एसयूवी को एक मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है, जो रियर-व्हील-ड्राइवट्रेन (आरडब्ल्यूडी) से जुड़ा हुआ है। लेकिन बोलेरो नियो में मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल (एमएलडी) के साथ बढ़त है जो व्हील स्लिपेज को मेंटेन करता है।
ये भी पढ़ें-
Tata Tigor EV: जल्दी करें अपने बजट को फिट! टाटा लेकर आ रहा है नए फीचर्स के साथ अपडेटेट ईवी, जानें डिटेल्सTata Discount Offer: दशहरा पर धमाल मचा रहा है टाटा का ये ऑफर! घर ले आएं ये एसयूवी और 40,000 की करें बचत