Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Mahindra Scorpio Classic खरीदने वाले ध्यान दें, इस पॉपुलर कार को लेने के लिए करना पड़ेगा इतना इंतजार

Mahindra ने पिछले साल अगस्त में Scorpio Classic SUV को भारत में पेश किया था। Mahindra Scorpio Classic को दो ट्रिम्स - S और S11 में पेश किया गया है। कंपनी ने हाल ही में एसयूवी की कीमतों में 65000 रुपये तक की वृद्धि की घोषणा की थी। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 12 Feb 2023 12:02 PM (IST)
Hero Image
इस पॉपुलर कार को लेने के लिए इतना करना पड़ेगा इंतजार

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप Mahindra Scorpio Classic खरीदने का प्लान बनाने जा रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। क्योंकि, इस गाड़ी की वेटिंग पीरियड लगभग 24 हफ्ते से लेकर 26 हफ्ते के आस-पास बताई जा रही है। आइये जानते हैं Scorpio Classic की खासियतों के बारे में और इसको खरीदने के लिए आपको कितना इंतजार करना पड़ेगा इसके बारे में।

Mahindra ने पिछले साल अगस्त में Scorpio Classic SUV को भारत में पेश किया था। Mahindra Scorpio Classic को दो ट्रिम्स - S और S11 में पेश किया गया है। ऑटो निर्माता ने हाल ही में एसयूवी की कीमतों में 65,000 रुपये तक की वृद्धि की घोषणा की थी।

कीमतों का इजाफा होने के बाद Mahindra Scorpio Classic S1 की कीमत 12.64 रुपये है, जबकि S11 मॉडल की कीमत 16.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। SUV को पॉवर देने वाला 2.2 लीटर mHawk फोर-सिलेंडर इंजन है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। Mahindra Scorpio Classic में 132 हॉर्सपावर और 300 Nm टार्क पैदा करने का दावा किया गया है। इंजन पिछले मॉडल की तुलना में 55 किग्रा हल्का होने का दावा किया गया है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में टू-टोन बेज और ब्लैक थीम के साथ ही कंपनी ने क्लासिक वुडन पैटर्न कंसोल और प्रीमियम क्विल्टेड अपहोल्स्ट्री इसमें दी है। इसके अलावा गाड़ी के पैसेंजर साइड एयर कॉन्वेंट के नीचे एक स्कॉर्पियो बैज भी है। सिल्वर एक्सेंट को डैशबोर्ड, डोर पैड और स्टीयरिंग व्हील पर ग्लॉस ब्लैक इंसर्ट के साथ बदल दिया है। इसके आलावा एसयूवी अब आगे की सीटों पर आर्मरेस्ट और दूसरी रो में एसी वेंट जैसी सुविधाएं देता है।

यह भी पढ़ें

Jean-Eric Vergne ने जीती भारत की पहली Formula E रेसिंग, 6वें नंबर पर रही महिंद्रा की टीम

Delhi Mumbai Expressway की 10 बेहतरीन खूबियां, पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन