Mahindra Scorpio N के बेस वेरिएंट में हैं सभी जरूरी फीचर, कम पैसों में पूरा होगा महंगी कार शौक
Mahindra Scorpio N के बेस Z2 वेरिएंट की कीमत 13.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम भारत) है। अपनी इस कीमत के हिसाब से ये वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट साबित हो सकता है। अगर आप सीमित बजट में एक महंगी कार शौक पूरा करना चाहते हैं तो इसकी ओर रुख कर सकते हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 17 May 2023 11:00 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई Scorpio N एसयूवी के बेस वेरिएंट में लगभग सभी जरूरी फीचर्स ऑफर किए गए हैं। मॉडल के इस वेरिएंट का नाम Z2 है और अब ये देश भर के डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई है।
अगर आप सीमित बजट में एक महंगी कार शौक पूरा करना चाहते हैं तो Mahindra Scorpio N का Z2 वेरिएंट आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। आइए, Mahindra Scorpio N के एक्सटीरियर, इंटीरियर और इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।
Mahindra Scorpio N का बेस वेरिएंट
आपको बता दें कि Mahindra Scorpio N Z2 ट्रिम 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 200bhp की शक्ति और 370Nm का टार्क देता है। इसके अलावा, यह 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। कहा जा रहा है कि पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस Mahindra Scorpio N SUV के बेस 'Z2' वेरिएंट की कीमत 13.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है। अपनी इस कीमत के हिसाब से Mahindra Scorpio N Z2 वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट साबित हो सकता है।
Scorpio N Z2 के फीचर्स
Mahindra Scorpio N के बेस 'Z2' वेरिएंट में ORVM-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स, LED टेललैंप्स, फॉरवर्ड-फेसिंग रियर सीट्स, बूट पर 12V चार्जिंग सॉकेट, दूसरी पंक्ति में USB-C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर ऑफर किए गए हैं। साथ ही इसमें पावर विंडो, रियर एसी वेंट, कलर एमआईडी डिस्प्ले, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स ऑफर किए गए हैं।
इसके अलावा Mahindra Scorpio N Z2 वेरिएंट में टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें डुअल-टोन इंटीरियर, एलईडी रूफ लाइटिंग, एमआईडी के लिए स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल, ऑटो स्टार्ट-स्टॉप, रियर पार्किंग सेंसर, मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।