Move to Jagran APP

Mahindra की ये 3 कारें नए इंजन के साथ भारत में लॉन्च होंगी, जानें क्या होगा खास

Mahindra अगले वित्त वर्ष में तीन नई कारों को लॉन्च करेगी। इनमें नई जेनरेशन वाली Mahindra Scorpio Mahindra Thar और Mahindra XUV500 शामिल होंगी।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Fri, 19 Apr 2019 07:27 PM (IST)
Mahindra की ये 3 कारें नए इंजन के साथ भारत में लॉन्च होंगी, जानें क्या होगा खास
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Mahindra भारतीय बाजार में XUV300, Alturas G4 और Marazzo के बाद अब नई कारों के लॉन्च की तैयारी में लग गई है। अगले वित्त वर्ष में कंपनी तीन नई कारों को लॉन्च करेगी। इनमें Mahindra Scorpio, Mahindra Thar और Mahindra XUV500 की नई जेनरेशन वाली कारें शामिल होंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो नए जेनरेशन वाली Mahindra Scorpio, Thar और XUV500 में पावर के लिए नया 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन BS-6 नॉर्म्स को फॉलो करेगा, जो तीन पावर ट्यून्स में उपलब्ध होगा। इनका मिड-लेवल वर्जन 160 hp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा, जिसका इस्तेमाल Mahindra Scorpio में होगा।

रिपोर्ट्स की मानें, तो नई Mahindra Scorpio, XUV500 और Thar में पावर के लिए नया 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। यह मौजूदा 2.2-लीटर mHawk सीरीज इंजन के मुकाबले 80 किलोग्राम तक हल्का होगा। वहीं, ट्रांसमिशन की बात करें, तो इन नई SUV का इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक यूनिट से लैस होगा। इन कारों में 4-व्हील ड्राइव का विकल्प दिया जा सकता है।

नई Mahindra Scorpio दूसरी नई कार होगी, जो ‘महिंद्रा नॉर्थ अमेरिकन टेक्निकल सेंटर’ (MNATC) पर बेस्ड होगी। इस कार का रिसर्च और डेवलपमेंट चेन्नई के महींद्रा रिसर्च वैली में होगी। इस नए मॉडल का अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात किया जाएगा।

नई जेनरेशन वाली Mahindra XUV500, Ford C-SUV प्लेटफॉर्म पर काम करेगी। जबकि, नई जेनरेशन वाली Mahindra Scorpio अपडेट एसयूवी वर्जन पर काम करेगी।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम