Move to Jagran APP

Car Launch In June 2022: पिछले महीने लॉन्च हुईं ये धांसू कारें, आपके बजट में भी होगी फिट

अगर आप भी नई कार खरीदना चाहते हैं तो नीचे जून 2022 में लॉन्च हुई कारों के बारे में जान सकते हैं जो बजट के मामले में भी काफी फिट साबित हो सकती हैं। आइये जानतें है इन कारों के बारे में

By Atul YadavEdited By: Updated: Mon, 04 Jul 2022 06:13 AM (IST)
Hero Image
जून 2022 में लॉन्च हुई कारें, जानें यहां लिस्ट
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में इस साल एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च हुई हैं, जिसमें कई इलेक्ट्रिक कारें भी लिस्ट में शामिल हैं। आइये आपको बताते हैं जून 2022 में लॉन्च हुई कारों के बारे में..

मारुति ब्रेजा

मारुति ब्रेजा को भारतीय बाजार में 7 लाख 99 हजार की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह गाड़ी कुल 10 वेरिएंट में उपलब्ध है। 2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया गया है। 2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा में कंपनी के सुज़ुकी कनेक्ट सूट से जुड़े फीचर्स भी हैं।

Mahindra Scorpio-N

Mahindra Scorpio-N को 11.99 लाख रुपये पेट्रोल वेरिएंट और 12.49 लाख रुपये डीजल वेरिएंट की शुरूआती कीमत (एक्स-शोरूम) पर इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस गाड़ी को ' बिग डैडी ऑफ ऑल एसयूवी' के नाम से प्रमोट कर रही है। 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन 5 ट्रिम्स - Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L - और कुल 36 वेरिएंट में आएगी। डीजल वर्जन 23 वेरिएंट में है, जबकि पेट्रोल वर्जन 13 वेरिएंट में पेश किया जाएगा। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को 2 ट्रिम्स - S3+ और S11 को 7 और 9 सीट विकल्पों में पेश किया गया है।

Volkswagen Virtus

Volkswagen Virtus को 11.22 लाख शुरूआती कीमत (एक्स-शोरूम) पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस गाड़ी को 6 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। वहीं इसके फीचर्स भी काफी आधुनिक हैं। 1.0 लीटर पेट्रोल टीएसआई बेस वर्टस वेरिएंट की कीमत 11.22 लाख रुपये है। हाईलाइन एमटी वर्टस की कीमत 12.98 लाख रुपये है। टॉपलाइन 1.0 एमटी की कीमत 14.42 लाख रुपये से है। वर्टस हाईलाइन एटी की कीमत 14.28 लाख रुपये है जबकि टॉपलाइन 1.0 एटी वर्टस की कीमत 15.72 लाख रुपये है। टॉप ऑफ द लाइन जीटी प्लस 1.5 ईवीओ डीएसजी की कीमत 17.92 लाख रुपये है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली है।

Kia ईवी 6

इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपने कदम रखते हुए वाहन निर्मात कंपनी Kia ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट-GT और GT-लाइन में पेश किया गया है। वहीं, बैटरी रेंज के मामले में इसमें 528kms का जबरदस्त रेंज मिलता है। ध्यान देने वाली बात है कि Kia EV6 की केवल 100 यूनिट्स को भारत में लाया जा रहा है, लेकिन लॉन्च होने से पहले ही इसकी सारी 100 यूनिट्स बिक चुकी हैं।